पायल रोहतगी ने संग्राम के साथ लड़ाई के बाद शेयर किया नया वीडियो, अतुल सुभाष का किया ज़िक्र
पायल रोहतगी को संग्राम के साथ लड़ाई वाला वीडियो शेयर करने के किए ट्रोल किया जा रहा है। अब एक्ट्रेस ने नया वीडियो शेयर कर मेल ईगो और अतुल सुभाष का ज़िक्र किया है। देखिए-
पायल रोहतगी और उनके पति संग्राम की शादीशुदा जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। हाल में पायल ने संग्राम के साथ लड़ाई का एक वीडियो शेयर किया था जिससे दोनों के बीच की दरार की खबर को कन्फर्म कर दिया। इसके आलावा पायल लगातार अपने यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लड़ाई के मुद्दे बता रही हैं। एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो यूट्यूब पर शेयर कर उन्हें ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है।
दरअसल, पायल और संग्राम की लड़ाई वाले वीडियो को देखने के बाद उन्हें उल्टा ट्रोल होना पड़ा। उनके वीडियो पर कमेंट कर लोगों ने उन्हें नेगेटिव और झगडालू बीवी बताया। साथ ही संग्राम का समर्थन किया। अब पायल ने नया वीडियो शेयर कर बताया है कि जब वो संग्राम से मिली थीं तो वो उनके जितने पॉपुलर नहीं थे। उनमें एक मेल ईगो था जिसे उन्हें जानने वाले लोग बढ़ाते रहे। पायल कहती हैं कि मीडिया और लोग संग्राम की अच्छी इमेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आगे पायल ने अतुल सुभाष का ज़िक्र करते हुए कोर्ट पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने अपना करियर त्याग दिया संग्राम के लिए। लेकिन मीडिया ने उन्हें गालीगलौज करने वाली बता दिया। इस वीडियो पायल गौतम सिंघानिया की शादी के बारे में भी बात करती नज़र आ रही हैं।
बता दें, पायल और संग्राम की मुलाकात टीवी शो की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और साल 2022 में दोनों ने आगरा में शादी कर ली। अब शादी के बाद दोनों के बीच विवाद के वीडियोज सामने आ रहे हैं। पायल लगातार अपनी सफाई में नए वीडियोज शेयर कर रही हैं। लेकिन उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।