Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPankaj Tripathi recalls his photo was on police station wanted board during his struggling days

पुलिस स्टेशन के वॉन्टेंड में लग गई थी पंकज त्रिपाठी की फोटो, बताया संघर्ष के दिनों का किस्सा

पंकज त्रिपाठी दमदार एक्टिंग करते हैं, इसमें कोई शक नहीं। हालांकि अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए उनका संघर्ष बड़ा रहा। वह अब बीते दिनों को याद करके कई मजेदार किस्से सुनाते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस स्टेशन के वॉन्टेंड में लग गई थी पंकज त्रिपाठी की फोटो, बताया संघर्ष के दिनों का किस्सा

पंकज त्रिपाठी ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने से पहले काफी स्ट्रगल किया है। वह अक्सर बीते दिनों को याद करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने एक किस्सा बताया जिसमें उनकी फोटो पुलिस स्टेशन के वॉन्टेड बोर्ड पर लगी थी। जब उनके दोस्त ने फोन करके बताया तो पंकज चौंक गए थे।

दोस्त ने दी थी खबर

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पहले कास्टिंग एजेंसी नहीं होती थी। तब काम मांगने के लिए खुद दरवाजे खटखाने पड़ते थे। गत्ते का कार्टन होता था जिसमें सारे लोग अपनी तस्वीरें डालते थे फिर ये असिस्टेंट के ऑफिस भेजी जाती थीं। पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने अपनी तस्वीरें कई कार्टन्स में रख दी थीं। वह आगे बताते हैं, 'एक बार मेरा एक दोस्त कहीं क्राइम शो में कास्ट किया गया। सेट पुलिस स्टेशन में लगाया गया था। मेरे दोस्त ने फोन किया और बोला, 'अरे वॉन्टेड में तेरी फोटो डाल दी है।'

ये भी पढ़ें:रणवीर के अश्लील कमेंट पर फूटा पंकज त्रिपाठी का गुस्सा, बोले-मनोरंजन के नाम पर...

ऐसे लगी रह गई थी फोटो

पंकज त्रिपाठी ने बताया, 'मैंने पूछा, ऐसे कैसे? मुझे याद आया कि कई फोटोज मैं उनके ऑफिस में छोड़ आया था। तो आर्ट डिपार्टमेंट को जब भी किसी चोर या गैंगस्टर की फोटो वॉन्टेड बोर्ड पर चाहिए होती तो वे लोग वो तस्वीरें यूज कर लेते थे। इसलिए मेरी फोटो वहीं लगी रह गई थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें