Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPankaj Tripathi on Ranveer Allahbadia Samay Raina controversy Said There should be no pride in uttering nonsense

रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट पर फूटा पंकज त्रिपाठी का गुस्सा, कहा- मनोरंजन के नाम पर कुछ भी...

  • रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना, इस वक्त अपने भद्दे कमेंट की वजह से विवादों में आ गए हैं। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनीति जगत तक हर कोई इसकी निंदा करता नजर आ रहा है। ऐसे में अब पंकज त्रिपाठी ने भी इस पर रिएक्ट किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
रणवीर अल्लाहबादिया के अश्लील कमेंट पर फूटा पंकज त्रिपाठी का गुस्सा, कहा- मनोरंजन के नाम पर कुछ भी...

आज के डिजिटल युग में, फेमस होने के कई रास्ते हैं। या तो आप सीधा रास्ता अपना कर हमेशा-हमेशा के लिए दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना सकते हैं या फिर ऊंचाइयों पर चढ़ने के लिए अपमानजनक अश्लील कंटेंट के साथ तेजी से ऊपर जा सकते हैं,लेकिन उतनी ही तेजी से नीचे भी गिरते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना, जो आज अपने एक भद्दे कमेंट की वजह से विवादों में आ गए हैं। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनीति जगत तक हर कोई इसकी निंदा करता नजर आ रहा है। ऐसे में अब पंकज त्रिपाठी ने भी इस पर रिएक्ट किया है।

संवेदनशीलता कहां है?

पंकज त्रिपाठी ने एक्सप्रेसो को दिए अपने इंटरव्यू में रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना वाले मामले पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। पंकज ने कहा, 'यह इंटरनेट की दुनिया है, और हर व्यक्ति की अपनी राय होती है। हम ऐसे देश में रह रहे हैं जहां हर कोई किसी से आसानी से प्रभावित हो सकता है। इंटरनेट के साथ समस्या यह है कि बहुत से लोग अचानक फेमस हो जाते हैं। उन्हें नाम और पॉपुलैरिटी तो मिल जाती है, लेकिन संवेदनशीलता कहां है? क्या उनके पास साहित्यिक ज्ञान, सामाजिक व्यवहार आदि के मामले में आवश्यक बिहेवियर है? समाज में बहुत सी चीजें हैं, और हमें उस समाज के सांस्कृतिक मूल्यों को जानने की आवश्यकता है जिसमें हम रह रहे हैं।'

मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं

पंकज ने आगे कहा, 'आज डिजिटल के इस दौर में जिस पर चर्चा हो रही है, उसके लिए सेंसरशिप की कमी को बहाना नहीं बनाया जा सकता। इस बारे में बात करते हुए स्त्री एक्टर पंकज ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि कोई स्पष्ट सेंसरशिप नहीं है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप मनोरंजन के नाम पर कुछ भी कह सकते हैं। देखिए, बकवास कहने में मजा लेना ठीक है, लेकिन बकवास कहने में गर्व महसूस करना ठीक नहीं है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह कभी भी पूरी तरह से निरर्थक नहीं होना चाहिए।'

वायरल एक बीमारी की तरह

पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'इन सबको इतना महत्व न दें। कोई भी वायरल हो सकता है, लेकिन एक वायरल बीमारी की तरह, यह कुछ दिनों तक रहेगा, और फिर... हम आगे बढ़ जाते हैं। सफलता का कारण और तरीका बहुत सी चीजों को निर्धारित करता है। बेशक, मैं इस बात पर बहस नहीं कर रहा हूं कि कौन सही है या कौन गलत...लेकिन, अगर आपके पास शब्दों की ताकत है, और लोग आपकी बातों से प्रभावित होते हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप उस जिम्मेदारी को बहुत सावधानी से निभाएं।'

ये भी पढ़ें:विवेक ओबेरॉय महाकुंभ में लगाई डुबकी, स्वामी चिदानंद ने दिया खास तोहफा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें