Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOTT Release This Week Films and Web Series Releasing from 26 august to 31 august on Netflix Prime Video Zee5 Jio Cinema

Upcoming OTT Release: 7 फिल्में और सीरीज, इस हफ्ते ओटीटी पर होने जा रही हैं रिलीज, यहां देखिए पूरी लिस्ट

  • ओटीटी पर इस हफ्ते सात फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हाेने वाली हैं। यहां देखिए इन सात फिल्मों और सीरीज के नाम।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Aug 2024 11:55 AM
share Share

अगस्त का आखिरी हफ्ता कमाल का होने वाला है। दरअसल, 26 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक, ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे- नेटफ्लिक्स, जी5, जियो सिनेमा आदि पर सात फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। अगर आप मंथ एंड (महीने के आखिरी दिनों) में अपने करीबियों के साथ घर पर बैठकर चिल करना चाहते हैं तो यहां दी गई लिस्ट आपके काम आ सकती है। इस लिस्ट में इस हफ्ते रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों के नाम दिए गए हैं।

आईसी 814: कंधार हाईजैक

ये सीरीज भारत के सबसे लंबे हाईजैक पर बनी है। इस सीरीज में विजय वर्मा ने आईसी 814 के पायलट कैप्टन शरण देव का रोल प्ले किया है। विजय वर्मा के अलावा इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा और पंकज कपूर लीड रोल्स में हैं। ये सीरीज 29 अगस्त के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

इंट्रोगेशन

'इंट्रोगेशन' एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज की कहानी कुछ ऐसी है कि एक सेवानिवृत्त जज की रहस्यमयी मौत हो जाती है और पुलिस उनके चार सबसे करीबी सहयोगियों से पूछताछ करती है। धीरे-धीरे रहस्य और झूठ की परतें खुलने लगती हैं और कहानी में नया मोड़ आने लगता है। बता दें, ये सीरीज 30 अगस्त से ZEE5 पर स्ट्रीम करेगी।

बडी

हवाई यातायात नियंत्रण अधिकारी पल्लवी का एक्सीडेंट हो जाता है। डॉक्टर्स, पल्लवी को बचाने की बजाए उसके शरीर के अंगों को निकालकर बेच देते हैं। ऐसे में पल्लवी कोमा में चली जाती है और उसकी आत्मा उसके शरीर से निकलकर एक टेडी बियर में घूस जाती है। पल्लवी की आत्मा वाला टेडी बियर, आदित्य राम नाम के लड़के के घर पहुंचता है। इसके बाद, टेडी बियर, आदित्य और पल्लवी की कहानी दिखाई जाती है। आप ये कहानी 30 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

कैडेट्स

जियो सिनेमा पर ‘कैडेट्स’ 30 अगस्त के दिन रिलीज होगी। इसकी कहानी 1998 में शुरू होती है, जब कारगिल युद्ध से पहले चार युवा सशस्त्र बल अकादमी में दाखिला लेते हैं।

द रिंग्स ऑफ पावर

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर' 29 अगस्त से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू होगी। बता दें, इसे अब तक की दुनियाभर की सबसे कीमती वेब सीरीज माना जा रहा है।

मुर्शिद

के के मेनन ने इस गैंगस्टर थ्रिलर सीरीज में पठान का रोल प्ले किया है जिसने दो दशकों तक बॉम्बे के अंडरवर्ल्ड पर शासन किया था। मुर्शिद एक्शन में तब आता है जब उसका पुराना दुश्मन फरीद (जाकिर हुसैन), उसके बेटे को एक खतरनाक योजना में फंसा लेता है। हालांकि कहानी में मोड़ तब आता है जब इंस्पेक्टर कुमार प्रताप राणा (तनुज विरवानी) की एंट्री होती है। आप ये सीरीज 30 अगस्त से ZEE5 पर देख सकते हैं।

गॉडजिला एक्स कॉन्ग

'गॉडजिला वर्सेज कांग' के बाद अब मॉन्स्टरवर्स नए सीजन के साथ वापस आ रहा है। इस सीजन में नए मॉन्स्टर्स दिखाई देंगे। आप ये नया सीजन 29 अगस्त से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें