Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOperation Sindoor Manoj Muntashir Says To Pakistan Aukat Me Raho Video Goes Viral

ऑपरेशन सिंदूर: औकात में रहो...,पाकिस्तान से बोले मनोज मुंतशिर, हमसे चार युद्ध हार गए और इनको...'

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक वीडियो पोस्ट कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मनोज ने इस वीडियो में पाकिस्तान को साफ तौर पर औकात में रहने की बात कही है। मनोज का ये वीडियो खूब चर्चा में बना है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर: औकात में रहो...,पाकिस्तान से बोले मनोज मुंतशिर, हमसे चार युद्ध हार गए और इनको...'

मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला हमेशा ही हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। ऐसे में पाकिस्तान पर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने एक वीडियो पोस्ट कर पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुा है। इस वीडियो क्लिप में वो भारत से पाकिस्तान के चार युद्ध हारने पर उनका मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं।

औकात में रहो...

मनोज मुंतशिर शुक्ला ने एक्स ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'औकात में रहो...।' वीडियो में मुंतशिर कहते नजर आए, ‘अच्छा मैं एक बात सोचता हूं कि पाकिस्तान ने पूरे इतिहास में हमसे कुल चार युद्ध लड़े। चारों हमसे लड़े और चारों हमसे हार गए, तो वो जो मेडल लटकाए हैं, वो क्या कैंडी क्रश गेम खेलकर जीते हैं?’

पाकिस्तान को दिया ये मशवरा

इसके आगे मनोज ने कहा, 'आटा मांगने के लिए लाइन लगाते हैं, लेकिन चाहिए उनको कश्मीर। मैं उन्हें एक मशवरा दे देता हूं कि इस दुनिया में रहने के लिए एक से बढ़कर एक जगह हैं, लेकिन अच्छा ये है कि औकात में रहो।' मनोज का ये वीडियो ट्विटर पर खूब चर्चा में बना हुआ है। इस पर यूजर्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। इसके अलावा मनोज ने एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'देख लो बुजदिल पड़ोसियों, हिंदुस्तानी सिंदूर में पाकिस्तानी खून से ज्यादा आयरन है। जय हिन्द, जय हिन्द की सेना!'

ये भी पढ़ें:बाबिल के सपोर्ट में उतरे में दिग्गज अभिनेत्री के बेटे, कहा- मैं उनके लिए रोया…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें