Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPrateik Smita Patil REACTS To Babil Khan Emotional Breakdown Viral Video Says I Cried For Him

बाबिल खान के सपोर्ट में उतरे में दिग्गज अभिनेत्री के बेटे, कहा- मैं उनके लिए रोया क्योंकि...

बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में बाबिल का एक इमोशनल ब्रेकडाउन वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो काफी रोते हुए हुए नजर आए। वहीं अब बॉलीवुड के एक एक्टर उनके सपोर्ट में उतरे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
बाबिल खान के सपोर्ट में उतरे में दिग्गज अभिनेत्री के बेटे, कहा- मैं उनके लिए रोया क्योंकि...

दिग्गज एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान बीते दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आए थे। बाबिल ने इमोशनल ब्रेकडाउन वाले वीडियो में बॉलीवुड को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। वीडियो में बाबिल फूट-फूटकर रोते हुए बॉलीवुड को फेक बताते हुए अनन्या पांडे, शनाया कपूर, आदर्श गौरव, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल, अर्जुन कपूर और अरिजीत सिंह जैसे कुछ एक्टर्स के नाम लिए थे। हालांकि, बाद में बाबिल की उनकी टीम की तरफ से इस पर सफाई दी गई थी। बाबिल के इस वीडियो पर कई स्टार्स ने उनका सपोर्ट किया तो कई ने उनके इस रवैये को गलत बताया। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर प्रतीक ने बाबिल के उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है।

वह अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं

दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक ने हाल ही में बॉलीवुड बबल से बातचीत की। इस दौरान प्रतीकने बाबिल के इमोशनल ब्रेकडाउन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और बताया कि यह उन अभिनेताओं को कैसे प्रभावित करता है जो अपने दैनिक जीवन में दबाव से निपटते हैं। वह बाबिल से जुड़ाव महसूस करते हैं और समझते हैं कि उन्होंने क्या-क्या झेला है। प्रतीकने कहा, 'वह इरफान खान का बेटा है, इससे निपटना आसान नहीं है, वह अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। वह किशोर था। मैं इससे रिलेट कर सकता हूं और इस बारे में मेरी अपने दोस्त के साथ कुछ बहस हुई हैं। जो भी हो अगर वह खुद को नुकसान पहुंचा रहा है तो यह गलत है, लेकिन आपको इसे परिप्रेक्ष्य में रखना होगा और आपको समझना होगा कि उस बच्चे ने क्या-क्या झेला है। मैं इसे किसी और से ज्यादा समझता हूं। उसने अपने पिता के साथ जीवन जिया।'

मैं कल उनके लिए रो रहा था

प्रतीक ने आगे कहा, 'उनके पिता ने इस इंडस्ट्री में किसी भी व्यक्ति से कहीं ज्यादा हासिल किया है। मेरा दिल उनके लिए दुखी है और मैं कल उनके लिए रो रहा था। मैं जानता हूं कि आप क्या महसूस करते हैं और मैं एक ऐसे लीजेंड का बच्चा था जो कभी अस्तित्व में नहीं था। आप तुलना कर सकते हैं क्योंकि दोनों लीजेंड थे। यह एक पेशे के साथ एक क्षेत्र के साथ आता है, खासकर यदि आप प्रसिद्ध माता-पिता के यहां पैदा हुए हैं। यह आसान नहीं है, मुझे बाबिल के लिए महसूस होता है। मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं, ढेर सारा प्यार और ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे पता है कि उनके पिता उनका ख्याल रख रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:विराट को जोकर बोलने पर पैपराजी ने राहुल को घेरा, सिंगर का जवाब सुन भड़के यूजर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें