Neha Kakkar Break Silence On Melbourne Concert Controversy Says My Husband And His Boys Provide Food मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऑर्गेनाइजर मेरा पैसा लेकर भाग गए, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNeha Kakkar Break Silence On Melbourne Concert Controversy Says My Husband And His Boys Provide Food

मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऑर्गेनाइजर मेरा पैसा लेकर भाग गए

नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर हाल ही में हुए मेलबर्न के कॉन्सर्ट पर अपनी बात रखी है। नेहा ने बताया कि कॉन्सर्ट वाले दिन उनके साथ क्या हुआ था और उन्होंने फिर क्या किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऑर्गेनाइजर मेरा पैसा लेकर भाग गए

नेहा कक्कड़ का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट में देरी से आने पर रोती हुई दिखती हैं। वह फैंस से माफी भी मांगती हैं। हालांकि इसके बाद नेहा को कुछ लोगों ने काफी ट्रोल किया था। इस मामले पर नेहा के भाई टोनी कक्कड़ तो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहे, लेकिन अब नेहा ने भी इस पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि आखिर हुआ क्या था उनके साथ।

क्या हुआ था नेहा के साथ

नेहा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'उन्होंने कहा वह 3 घंटे लेट आई, लेकिन किसी ने पूछा कि क्या हुआ था उसके साथ। उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने स्टेज पर बात की मैंने नहीं बताया किसी को कि हमारे साथ क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी किसी को कोई नुकसान पहुंचे क्योंकि मैं कौन होती हूं किसी को सजा देने वाली। लेकिन अब क्योंकि मेरा नाम आया है तो मुझे बोलना पड़ेगा।'

फ्री में किया परफॉर्म

नेहा ने यह भी लिखा कि क्या आप लोगों को पता है कि मेलबर्न में मैंने फ्री में गाया है ऑडियंस के लिए? ओर्गेनाइजर्स मेरा और दूसरों का पैसा लेकर भाग गए थे। मेरे बैंड को खाना भी नहीं मिला था, ना ही पानी। मेरे पति और उनके साथ जो लड़के थे उन्होंने उनके लिए खाना अरेंज करवाया। इन सबके बाद भी हम स्टेज पर गए और परफॉर्म किया वो भी बिना रेस्ट करे क्योंकि मेरे फैंस वहां घंटों से मेरा इंतजार कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:कॉन्सर्ट में देर से पहुंचने पर खूब रोईं नेहा कक्कड़, लोग बोले- ये इंडिया नहीं है

पैसा लेकर भागे ऑर्गेनाइजर्स

नेहा ने आखिर में लिखा, 'क्या आप लोग जानते हो कि हमारा साउंड चेक काफी देरी से हुआ क्योंकि साउंड वेंडर को पैसे नहीं दिए गए थे और उसने साउंड ऑन करने से मना कर दिया था। हमें तो यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं क्योंकि ऑर्गेनाइजर्स हमारा फोन नहीं उठा रहे थे। वैसे तो काफी कुछ और भी है, लेकिन मुझे लगता है कि इतना ही बहुत है। मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहूंगी जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया और मेरे लिए इतनी खूबसूरत बातें कही। मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार रहूंगी जो मेरे कॉन्सर्ट में आए उस दिन और मेरे साथ रोए और डांस भी किया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।