ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट में 3 घंटे देर से पहुंचने पर फूट-फूटकर रोईं नेहा कक्कड़, लोग बोले- ये इंडिया नहीं है, होटल में…
- नेहा कक्कड़ काफी इमोशनल हैं। इसका उदाहरण हम सभी लोग इंडियन आइडल में देख चुके हैं। अब रीसेंटली वह एक कॉन्सर्ट में तीन घंटे लेट पहुंचीं तो स्टेज पर जाकर फूट-फूटकर रो पड़ीं।

नेहा कक्कड़ का कॉन्सर्ट मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) में था। इस इवेंट की एक क्लिप रेडिट पर शेयर की गई है। इसमें नेहा रोती दिख रही हैं। दरअसल वह कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची थीं। लोग खड़े होकर उनका इंतजार करते रहे। नेहा स्टेज पर पहुंचीं तो माफी मांगने लगीं और रोने लगीं। हालांकि भीड़ में कई लोग उनको ट्रोल भी करने लगे।
नेहा ने मांगी माफी
नेहा बोलती हैं, 'गाइज प लोग वाकई बहुत अच्छे हैं। आपने इतना धैर्य रखा। इतनी देर से आप लोग वेट कर रहे हो। मुझे बहुत बुरा लग रहा है, मैंने लाइफ में कभी किसी को वेट नहीं करवाया। आप इतनी देर से वेट कर रहे हो। मुझे बहुत दुख है। ये बहुत बड़ी बात है। मैं यह शाम हमेशा याद रखूंगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती टाइम निकालकर आए हो। खयाल रखूंगी कि आप सब खूब डांस करें।'
दर्शकों ने निकाला गुस्सा
नेहा के रोने पर कई दर्शक उनको सपोर्ट करने लगे और तालियां बजाईं। वहीं कुछ लोगों ने गुस्सा भी निकाला। क्लिप में लोगों की चिल्लाने की आवाजें आ रही हैं। एक बोलता है, ये भारत नहीं ऑस्ट्रेलिया है। वापस जाओ आराम करो होटल में। नेहा जोर से रोने लगती हैं तो दर्शक चिल्लाता है, बहुत अच्छी एक्टिंग। ये इंडियन आइडल नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।