Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNawazuddin Siddiqui Reacts On Dating Rumours Mystery Woman Know What He Said

झूठी होती है स्टार्स के बारे में आने वाली ऐसी खबरें? नवाजुद्दीन बोले- कानों से ना सुनो तब तक यकीन मत करो

  • नवाजुद्दीन प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सेलेब्स की लव लाइफ को लेकर आने वाली इस तरह की खबरों में 99% झूठ होता है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 10:29 AM
share Share
Follow Us on

Nawazuddin siddiqui with mystery girl: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। कुछ वक्त पहले एक्टर पर उनकी पत्नी ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, हाल ही में वो एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें उड़ाई गईं। लोग उनके अफेयर को लेकर बात करने लगे। बॉलीवुड गरियारों से इस तरह की खबरें उड़ना कोई नई चीज नहीं है। कई बार सेलेब्स के बारे में ऐसी अफवाहें उड़ाई जाती हैं। एक्टर्स की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह की खबरों पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में अपना रिएक्शन दिया।

नवाजुद्दीन बोले- 99 फीसदी चीजें झूठ होती हैं

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जूम के साथ बातचीत में कहा, “कोई मैनेजर भी हो सकता है, कोई असिस्टेंट भी हो सकता है। किसी लड़की को ऐसा बदनाम नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है लोग ही बड़ा अजीब सा व्यवहार करते हैं, किसी की जिंदगी में दखलअंदाजी बिलकुल नहीं करनी चाहिए। सब चीजें देख के हंसी आती है। कुछ भी सच नहीं होता।” नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस तरह की खबरों में 99 फीसदी चीजें झूठ होती हैं और उन्होंने कहा कि कुछ तो लिहाज रखना चाहिए।

'अपने कानों से ना सुनो, तब तक यकीन मत करो'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंटरव्यू में कहा कि मैं ये सारी चीजें देख कर मैं गंभीरता से नहीं लेता। ये सब चीजें देखकर हंसी आती है। कुछ भी सच नहीं होता। एक्टर ने कहा, "हर चीज झूठ होती है। एक पर्सेंट कभी कभार सच हो जाता है, लेकिन 99 पर्सेंट इन चीजों के बारे में झूठ होता है। सब झूठ होता है। जब तक आप आंख से ना देखो, अपने कानों से ना सुनो, तब तक यकीन मत करो किसी भी चीज का। इतना स्तर घटा दिया गया है। कुछ तो तमीज तहजीब रखनी चाहिए।"

क्या था उस वायरल वीडियो में?

बता दें कि हाल ही में नवाजुद्दीन एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे। इस दौरान उनके साथ एक लड़की नजर आई थी, फिल्मी मंत्र के अनुसार नवाजुद्दीन के साथ दिख रही महिला का नाम निहारिका है। बस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर की अफवाहें उड़ने लगीं। फिलहाल एक्टर ने इन खबरों को बकवास और झूठ बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें