Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNawazuddin Siddiqui Puts Pressure On Daughter To Develop Good Taste In Acting

बेटी को एक्टिंग में बेहतर बनाने के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी डालते हैं प्रेशर, कहा- उन्हें सेलेक्टिव होना चाहिए क्या देखें

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कैसे उनके लिए आर्ट जरूरी है और वह चाहते हैं कि उनके बच्चे भी अच्छे आर्ट पर फोकस करें। वह इसके लिए बेटी पर भी प्रेशर डालते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 08:57 PM
share Share

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर हैं, उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन रोल किए हैं। हालांकि रियल लाइफ के एक रोल में वह काफी सीरियस हैं और वो है पिता का रोल। दरअसल, नवाजुद्दीन अपने बच्चों पर फूरा फोकस रखते हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी एक्टर बनना चाहती हैं। अब उन्होंने नए इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह बच्चों पर प्रेशर बनाते हैं आर्ट को सीखने और उसे सराहें।

बच्चों को देते हैं ये सीख

एएनआई से बात करते हुए नवाजुद्दीन ने आर्ट को लेकर कहा कि आर्ट कोई रेगुलर चीज नहीं है। आपको उसके लिए टेस्ट बनाना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह बच्चों को एक अच्छे कंटेंट को देखने को बेलते हैं ना कि कॉल्स में व्यस्त रहो या बिना मतलब के कंटेंट देखो जो ऑनलाइन होता है। वह अपने बच्चों पर प्रेशर डालते हैं कि जो भी वह देखें अच्छा ही देखें।

बेटी को देते हैं प्रेशर

उन्होंने कहा, 'मैं अपने बच्चों को पुश करता हूं आर्ट को सीखो। मेरी बेटी 14 साल की हैं और वह पहले से ही शेक्सपीयर के वर्कशॉप ले रही हैं लंदन में। बहुत ही कम उम्र से उसे काफी प्रेशर देता हूं कि ध्यान रखो क्या देखना है, नहीं तो वो लोग बिना मतलब के कंटेंट को खो देते हैं। उन्हें सेलेक्टिव होना चाहिए क्या देखें और क्या ना देखें।'

यंग जनरेशन के लिए सीख

नवाजुद्दीन ने यह भी कहा कि यंग लोगों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए प्रेमचंद, मंटो को। उनका मानना ​​है कि आज की डिजिटल दुनिया में साहित्य, कविता और कला के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना जरूरी है।

नवाजुद्दीन की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म रौतू का राज में नजर आए थे जो जी 5 पर स्ट्रीम हुई थी। अब वह सेक्शन 108 और नूरानी चेहरा में नजर आएंगे और अपने इन प्रोजेक्ट्स को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें