Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNatasa Stankovic Is Open To Love Again After Divorce From Hardik Pandya Says I value Meaningful Relationships

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार नताशा, कहा- मैं रिलेशनशिप की...

हार्दिक पांड्या से तलाक के 1 साल बाद नताशा स्तांकोविक ने बताया कि वह अब दोबारा प्यार के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि रिलेशनशिप में उनके लिए क्या जरूरी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार नताशा, कहा- मैं रिलेशनशिप की...

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्तांकोविक लाइफ में मूव ऑन कर गई हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपनी नई जर्नी की झलक दिखाती रहती हैं। अब तलाक के काफी समय बाद नताशा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की और कगहा कि वह दोबारा प्यार में पड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछला साल उनके लिए काफी चैलेंजिंग था।

क्या बोलीं नताशा

टाइम्स एंटरटेनमेंट से बात करते हुए नताशा ने कहा कि पिछला साल मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था, लेकिन वह शुक्रगुजार हैं कि इससे वह और समझदार हुई हैं। अब मैं नए साल को नए एक्सपीरियंस, नए मौके और शायद प्यार के साथ शुरू कर रही हूं। मैं प्यार में पड़ने के खिलाफ नहीं हूं। मैं लाइफ में जो भी मिलता है, उसे स्वीकार करना चाहती हूं। मेरा मानना ​​है कि सही समय आने पर सही कनेक्शन अपने आप बनते हैं।

रिलेशनशिप की करती हूं वैल्यू

नताशा आगे बोलती हैं, मैं मीनिंगफुल रिलेशनशिप की वैल्यू करती हूं जो विश्वास और समझदारी से बनते हैं। मुझे लगता है प्यार मेरी जर्नी को कॉम्पलीमेंट करता है।

ये भी पढ़ें:जैस्मिन ने हार्दिक को दीं फ्लाइंग किस, भारत-पाक मैच का वीडियो वायरल

नताशा और हार्दिक तलाक के बाद भी साथ में मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं। कभी अगस्तय हार्दिक के पास रहता है तो कभी मां नताशा के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें