Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHardik Pandya Rumoured GF Jasmin Walia Gives Flying Kiss From Stands during Match

जैस्मिन ने हार्दिक पांड्या को दीं फ्लाइंग किस, भारत-पाक मैच के दौरान का वीडियो वायरल

  • दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया स्टैंड्स से क्रिकेटर को फ्लाइंग किसेज देती नजर आईं। अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
जैस्मिन ने हार्दिक पांड्या को दीं फ्लाइंग किस, भारत-पाक मैच के दौरान का वीडियो वायरल

सिंगर-एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया का नाम बीते कुछ वक्त से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 ने इन खबरों को और भी ज्यादा बज दिया है। दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस किया जिसके बाद अब हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया का रिलेशनशिप में होना कन्फर्म बताया जा रहा है। दरअसल जैस्मिन वालिया भारत-पाक मैच के दौरान स्टैंड्स से क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को फ्लाइंग किस देती नजर आईं। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और इसे हर कोई अपनी नजर से देख रहा है।

पिछले साल भी चर्चा में रहा था यह कपल

हालांकि दोनों ही सिलेब्स ने अभी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। लेकिन फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों का नाम मिलाकर हैशटैग भी बनाने शुरू कर दिए हैं। पिछले साल जैस्मिन वालिया की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी जिसके आधार पर लोगों ने कहा कि वह हार्दिक के साथ वैकेशन पर गई हैं, लेकिन उनके साथ तस्वीर पोस्ट करने में कतरा रही हैं। पिछले साल अगस्त में ग्रीस से वायरल हुई इन तस्वीरों ने हार्दिक और जैस्मिन के रिलेशनशिप में होने की खबरों को और भी ज्यादा बल दिया।

कमेंट सेक्शन में मिला-जुला रहा रिएक्शन

बात भारत-पाकिस्तान मैच की करें तो दुबई में जैस्मिन भी यह मैच देखने पहुंची थीं जिसमें हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस कर दिया। जैस्मिन इस मैच को देखने सफेद रंग की टॉप पहनकर पहुंची थीं जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। जिस वक्त जैस्मिन हार्दिक पांड्या के लिए किसेज ब्लो कर रही थीं तब कैमरा ने उन्हें रिकॉर्ड किया। वायरल हो रहे इस वीडियो पर किसी ने कमेंट सेक्शन में लिखा- वह हार्दिक की असल शुभचिंतक और सपोर्टर है। तो वहीं किसी ने इस तरह के वीडियो पोस्ट नहीं करने की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें