Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडNaga Chaitanya BREAKS Silence On Samantha Ruth Prabhu Divorce said I have found love again Sobhita Dhulipala

नागा चैतन्य ने सामंथा रूथ प्रभु संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार ...'

  • सामंथा रुथ प्रभु प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। नागा चैतन्य संग तलाक की खबरों को लेकर एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही हैं। सामंथा से तलाक के बाद नागा ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी कर ली है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
नागा चैतन्य ने सामंथा रूथ प्रभु संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार ...'

साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु से तलाक के बाद एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग शादी की है। दोनों पिछले साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों की शादी काफी चर्चा में रही। नागा ने कहा कि वो और सामंथा अपने जीवन में आगे बढ़ गए हैं, लेकिन आज भी एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। ऐसे में अब नागा ने पहली बार सामंथा संग अपने तलाक पर चुप्पी तोड़ी है।

यह एक विषय या गपशप बन गया

नागा चैतन्य हाल ही में रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। इस दौरान नाग ने सामंथा संग तलाक पर पहली बार बात की। उन्होंने कहा, 'हम अपने-अपने रास्ते पर चलना चाहते थे। अपने-अपने कारणों से, हमने यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। हम अपने-अपने तरीके से अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि और क्या स्पष्टीकरण की आवश्यकता है। मुझे उम्मीद है कि फैंस और मीडिया इसका सम्मान करेंगे। हमने प्राइवेसी की मांग की है। कृपया हमारा सम्मान करें और इस मामले में हमें प्राइवेसी दें। लेकिन, दुर्भाग्य से, यह एक हेडलाइन है। यह एक विषय या गपशप बन गया। यह मनोरंजन बन गया।'

मुझे फिर से प्यार मिल गया है

नागा चैतन्य ने आगे कहा, 'मैं बहुत शालीनता से आगे बढ़ गया हूं। वह बहुत शालीनता से आगे बढ़ गई है। हम अपना जीवन जी रहे हैं। मुझे फिर से प्यार मिल गया है। मैं बहुत खुश हूं और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। ऐसा नहीं है कि यह केवल मेरे जीवन में हो रहा है, तो मेरे साथ अपराधी जैसा व्यवहार क्यों किया जाता है?''

रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा

शादी खत्म करने के फैसले पर बात करते हुए, नागा ने कहा, 'जो भी फैसला था, वह बहुत सोच-समझकर और दूसरे व्यक्ति के प्रति बहुत सम्मान के साथ लिया गया एक बहुत ही बड़ा फैसला था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह मेरे लिए बहुत संवेदनशील विषय है। मैं एक टूटे हुए परिवार से आता हूं। मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं, इसलिए मुझे पता है कि यह अनुभव कैसा होता है। मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा, क्योंकि मुझे इसके परिणाम पता हैं... यह एक आपसी फैसला था...।'

ये भी पढ़ें:भाई की बारात में झूम के नाचीं प्रियंका, नीता अंबानी और उनकी बहू ने भी किया डांस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें