मिथुन चक्रवर्ती दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा पर हुए इमोशनल, बोले- जो पैसे से मजबूत नहीं हैं…
- मिथुन चक्रवर्ती दादासाहब फाल्के अवॉर्ड की खबर सुनकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि जिस जगह से वह आते हैं, कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा सम्मान जीवन में मिलेगा। उन्होंने अपने फैन्स और परिवार को ये सम्मान समर्पित किया।
दादासाहब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के बाद मिथुन चक्रवर्ती इमोशनल हैं। उन्होंने यह अवॉर्ड अपने परिवार को समर्पित किया है। मिथुन का कहना है कि न वह मुस्कुरा पा रहे हैं न रो पा रहे हैं। यह भी कहा कि कभी सोचा नहीं था कि फुटपाथ के लड़के को इतना बड़ा सम्मान मिलेगा बता दें कि मिथुन को इस साल जनवरी में पद्मभूषण अवॉर्ड भी मिला था।
नहीं सोचा था मिलेगा सम्मान
मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा में उनके योगदान के लिए दादासाहब फाल्के पुरुस्कार मिलने वाला है। सोमावार को यूनियन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर इस बारे में घोषणा की। मिथुन तक खबर पहुंची तो उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, 'कभी सोचा नहीं था कि फुटपाथ का एक लड़का इतना बड़ा सम्मान पाएगा। मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह अवॉर्ड अपने परिवार और दुनियाभर के फैन्स को समर्पित करता हूं। मैं कोलकाता की जिन गुमनाम गलियों से आता हूं, मैंने कभी नहीं सोचा था कि फुटपाथ के लड़के को ऐसा सम्मान मिलेगा।'
खुशी से रो भी नहीं सकता
मिथुन बोले, 'सच में मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं मुस्कुरा नहीं सकता, मैं खुशी से रो भी नहीं सकता क्योंकि एक ऐसा आदमी जो कुछ नहीं है, उसने ये कर दिखाया। इससे ये साबित होता है जो कि मैं हमेशा अपने फैन्स जो पैसे से मजबूत नहीं हैं, उनसे कहता था कि अगर मैं कर सकता हूं तो आप भी कर सकते हो।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।