Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडManisha Koirala On Facing hurdles Ageism In Industry sidelined from conferences And People Say Buddhi Ho Gayi Hai

54 साल की मनीषा कोइराला ने इंडस्ट्री में उम्र को लेकर बयां किया दर्द, कहा- हमें शर्मिंदा किया जाता है...

  • बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने साल 2024 में संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' से वापसी की है। 54 साल की मनीषा ने 'हीरामंडी' में मल्लिका जान के किरदार से सभी को हैरान कर दिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
54 साल की मनीषा कोइराला ने इंडस्ट्री में उम्र को लेकर बयां किया दर्द, कहा- हमें शर्मिंदा किया जाता है...

90 के दशक की पॉपुलर मनीषा कोइराला अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। मनीषा ने इंडस्ट्री के लगभग सभी सुपरस्टार्स संग काम किया है। अपने करियर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जीतने के बाद मनीषा ने एक बार फिर से बॉलीवुड में कम बैक किया। एक्ट्रेस ने साल 2024 में संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' से वापसी की है। 54 साल की मनीषा ने 'हीरामंडी' में मल्लिका जान के किरदार से सभी को हैरान कर दिया। इसी बीच अब मनीषा ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें अपनी उम्र को लेकर काफी मुश्किलें झेलनी पड़ीं।

हमें शर्मिंदा किया जाता है

'हीरामंडी' एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हाल ही में 'फ्री प्रेस जर्नल' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने उम्र को इंडस्ट्री की 50 पार कर चुकीं एक्ट्रेसेस को लेकर बात की। मनीषा ने कहा, 'चाहे इंडस्ट्री में हो या कहीं और, उम्र बढ़ना महिलाओं के लिए एक बड़ा मुद्दा है। हमें शर्मिंदा किया जाता है। मैंने कभी किसी ट्रोल को किसी पुरुष को यह कहते नहीं सुना कि वह बूढ़ा हो गया है, लेकिन बहुत सी महिलाओं को ट्रोल किया जाता है। यह उम्र को नीचा दिखाने जैसा है। उम्रवाद पुरुषों की तुलना में महिलाओं को बहुत ज्यादा प्रभावित करता है।'

सिर्फ अधिक उम्र की अभिनेत्रियों से ऐतराज है

मनीषा ने आगे कहा, 'उम्र की वजह से ही मुझे कई राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस से हटा दिया गया और कहा गया कि वो आपके लिए नहीं एक खास एज ग्रुप वालों के लिए है। हमारी बेइज्जती की जाती है। मैंने पूछा, 'ठीक है, अगर मेल को स्टार भी उसी उम्र का है, या उससे ज्यादा उम्र को तो क्या वो अच्छा काम करता है। क्या उसे भी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस से अलग रखा जाता?' वास्तव में नहीं। मैंने ऐसा कम से कम दो से तीन राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में देखा है, उग्रवाद के कारण मुझे अलग रखा गया था। यह हमें प्रभावित करता है। उन्हें सिर्फ अधिक उम्र की अभिनेत्रियों से ऐतराज है।'

बुड्ढी हो गई है...

मनीषा ने आगे कहा, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि बुड्ढी हो गई है। ये किस तरह का काम कर सकती है? कुछ सोचते हैं कि चलो इसे मां या बहन का रोल दे देते हैं। लेकिन महिलाएं दमदार भूमिकाएं निभा सकती हैं। मुझसे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने ऐसा किया है और मैं भी ऐसा करना चाहती हूं। मेरे अंदर भी जोश और आग है। मुझमें अभी भी और अधिक काम करने की भूख है। मैं एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ना चाहती हूं। उम्र तो सिर्फ एक नंबर है और वो मुझे नहीं रोकेगी। किसी को भी नहीं रोकना चाहिए।'

ये भी पढ़ें:रजत दलाल ने सरनेम का मजाक उड़ाने पर एक्ट्रेस को दी धमकी, कहा- दिक्कत हो जाएगी…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें