Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmallika Sherawat tells anil Kapoor and nanapatekar used to fight for her attention during welcome move she felt importan

मल्लिका शेरावत का शॉकिंग दावा- मुझसे अंटेंशन पाने के लिए सच में लड़ते थे अनिल कपूर और नाना पाटेकर

  • मल्लिका शेरावत वेलकम फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल कपूर के साथ वेलकम फिल्म में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान उन्हें इम्पॉर्टेंट फील होता था क्योंकि दोनों एक्टर उनके लिए असली में भी झगड़ा करते थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

मल्लिका शेरावत विकी और विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के बाद फिर से लाइमलाइट में हैं। उनके कुछ नए-पुराने इंटरव्यूज चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि वेलकम फिल्म में अनिल कपूर और नाना पाटेकर रील नहीं बल्कि रियल में उनके अटेंशन के लिए झगड़ा करते थे।

मल्लिका को फील होता था इम्पॉर्टेंट

रणवीर अलाहबादिया से बातचीत में मल्लिका शेरावत ने बताया, मुझे वेलकम की शूटिंग में बहुत मजा आया था, नाना और अनिल सच में मेरे लिए झगड़ा करते थे। वे मेरा अटेंशन पाने की कोशिश करते थे। सोचिए मैं कितना इम्पॉर्टेंट महसूस करती थी। वे बहुत अच्छे इंसान और एक एक्टर के तौर पर उनकी एनर्जी बहुत अच्छी है।

पहले भी दे चुकीं शॉकिंग बयान

बीते दिनों मल्लिका शेरावत की एक क्लिप वायरल हुई थी। इसमें उन्होंने फिल्म का नाम लिए बिना बताया था कि वह दुबई में एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। उस वक्त फिल्म का हीरो रात में 12 बजे उनके बेडरूम का दरवाजा खटखटाता था। मल्लिका ने बताया था कि हीरो कमरे के अंदर आना चाहता था। मल्लिका ने फिल्म का नाम नहीं लिया था। हालांकि लोग गेस कर रहे थे कि वह वेलकम फिल्म की बात कर रही थीं।

ये भी पढ़ें:बेडरूम में आना चाहता था बड़ा हीरो…वायरल वीडियो में मल्लिका शेरावत का शॉकिंग आरोप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें