Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडmallika Sherawat claims in old viral video that a hero would knock her door at 12 am

देर रात बेडरूम में आना चाहता था बड़ा हीरो… वायरल वीडियो में मल्लिका शेरावत का शॉकिंग आरोप

  • मल्लिका शेरावत की फिल्म विकी और विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज होने से पहले उनका एक वीडियो चर्चा में आ गया है। इसमें उन्होंने शॉकिंग घटना का जिक्र किया है जिसमें एक हीरो रात में उनका दरवाजा खटखटाता था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 Oct 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

मल्लिका शेरावत 'विकी और विद्या का वो वाला वीडियो' में खास रोल में दिखाई देंगी। फिल्म की रिलीज से पहले उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मल्लिका ने एक शॉकिंग घटना बताई है। उन्होंने बताया कि एक फिल्म के शूट के दौरान हीरो रात में 12 बजे उनका दरवाजा ऐसे खटखटाता था और अंदर आना चाहता था। मल्लिका ने फिल्म और हीरो का नाम नहीं बताया लेकिन लोग गेस कर रहे हैं।

बोलीं, हीरो ने फिर कभी नहीं किया काम

क्लिप में मल्लिका बोल रही हैं, 'आपको एक घटना बताती हूं, मैं दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी। यह मल्टीस्टारर मूवी थी। यह सुपरहिट फिल्म है और लोगों ने इसे काफी पसंद किया। मैंने इसमें कॉमेडी रोल किया है। इस फिल्म का हीरो रात में 12 बजे मेरा दरवाजा खटखटाता था। नॉक करता मतलब मुझे लगता था कि दरवाजा ही तोड़ देगा। क्योंकि वह मेरे बेडरूम के अंदर आना चाहता था। मैंने कहा ,नहीं ऐसा नहीं होने वाला। उस हीरो ने फिर मेरे साथ कभी काम नहीं किया।'

लोगों ने गेस किया नाम

मल्लिका की यह क्लिप सोशल मीडिया पर भी वायरल है। लोग गेस कर रहे हैं कि यह फिल्म वेलकम रही होगी। फिल्म को लोगों ने पसंद किया था और मल्लिका इसमें कॉमेडी रोल में भी थीं। अब लोग गेस कर रहे हैं कि मल्लिका किस हीरो की बात कर रही हैं। मूवी में नाना पाटेकर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें