Mahakumbh 2025: ये सेलेब्स महाकुंभ में करेंगे परफॉर्म, इन एक्टर्स के प्रयागराज जाने की उम्मीद
- महाकुंभ शुरू हो गया है। त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। कुछ सेलेब्स भी कुंभ जाने की तैयार कर रहे हैं। आइए आपको इन सेलेब्स के नाम बताते हैं।
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है। 12 साल बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर कुंभ मेले का ओयाजन किया जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने इस धार्मिक आयोजन में परफॉर्म करने के लिए देश भर के पॉपुलर कलाकारों को न्यौता भेजा है। इसके साथ ही, कुछ सेलेब्स त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचने की तैयार कर रहे हैं।
ये सेलेब्स करेंगे परफॉर्म
कल्चरल मिनीस्ट्री द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, महाकुंभ में आध्यात्मिकता और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। गंगा पंडाल में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन 16 जनवरी के दिन अपनी पहली प्रस्तुति देंगे और दूसरी प्रस्तुति 28 जनवरी के देंगे। वहीं मोहित चौहान कार्यक्रम का समापन करेंगे। इनके अलावा कैलाश खेर, शान मुखर्जी, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति, कविता सेठ, ऋषभ रिखीराम शर्मा, शोवना नारायण, डॉ. एल सुब्रमण्यम, बिक्रम घोष, मालिनी अवस्थी समेत 30 से ज्यादा कलाकार महाकुंभ में परफॉर्म करेंगे।
ये सेलेब्स भी होंगे शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संगम में स्नान करने के लिए हिंदी, साउथ और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की कई सारी हस्तियों भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनूप जलोटा, रेणुका शहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह, राखी सावंत समेत कई अन्य सितारे महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इन सेलेब्स के प्रयागराज जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।