Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKriti Sanon First Photoshoot and First Ramp Walk Incident Actress Came Back Crying

पहले फोटोशूट से लौटकर खूब रोई थीं कृति सैनन, बोलीं- उसने 50 मॉडल्स के सामने मुझे...

  • Kriti Sanon First Photoshoot: कृति सैनन ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो अपने पहले फोटोशूट और पहले रैंप शो से लौटकर खूब रोई थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 09:57 PM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन के करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। 'क्रू', 'आदिपुरुष', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और 'मिमी' जैसी फिल्मों के जरिए वो दर्शकों और क्रिटिक को प्रभावित करने में कामयाब रही हैं। आज कृति सैनन के लुक्स और उनकी एक्टिंग के करोड़ों कायल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब कैमरा को फेस करने में वह बहुत कॉन्शियस फील करती थीं और जरा सी बात पर भावुक हो जाती थीं। कृति सैनन ने एक इंटरव्यू में यह किस्सा सुनाया था।

रैंप वॉक से लौटकर खूब रोई थीं कृति

कृति सैनन ने बताया कि कैसे वह अपने पहले रैंप शो में और अपने पहले फोटोशूट से रोती हुई लौटी थीं। कृति सैनन ने बताया, "मेरा पहला फोटोशूट और पहला रैंप शो, दोनों से मैं रोती हुई घर लौटी थी। अपने पहले रैंप शो में मैं बहुत... जाहिर तौर पर बहुत नर्वस थी। मैंने कोरियोग्राफी थोड़ी खराब कर दी। यह मेरा पहला शो था और कोरियोग्राफी बहुत कॉम्लिकेटेड थी। वो कोरियोग्राफर बहुत ज्यादा रूड था। शो के बाद वो मुझ पर 50 मॉडल्स के सामने चिल्लाने लगा।"

एक्ट्रेस की मां ने उसे दी थी यह सीख

कृति सैनन ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में बताया कि मैं वहां से निकली और जाकर एक ऑटो में बैठ गई। मैं रोने लगी और घर वापस आ गई। मैं खूब रोई, खूब रोई। कृति सैनन ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें बताया कि मुझे नहीं लगता है कि ये सब चीजें तुम्हारे लिए बनी हैं। इस सबके लिए तुम्हें बहुत ज्यादा मजबूत और ढीठ होने की जरूरत है। तुम्हें अभी से कहीं ज्यादा कॉन्फिडेंट होने की जरूरत है। कृति सैनन ने अपने पहले फोटोशूट का भी किस्सा सुनाया कि कैसे वो उस वक्त फोटोशूट करवाने पहुंच गई थीं जब उन्होंने एक बार भी कैमरा फेस नहीं किया था।

फोटोशूट में दौरान हुई थी यह घटना

कृति सैनन ने बताया, “जहां तक मेरे पहले फोटोशूट की बात है तो तब मेरे पास अपना खुद को पोर्टफोलियो भी नहीं था। तो मैं असल में पहली बार कैमरा फेस कर रही थी, बिना यह जाने कि फोटोशूट क्या होता है और मुझे इसमें क्या करना होगा। मैं बहुत ज्यादा कॉन्शियस थी। जो फोटोग्राफर शूट कर रहा था वो बहुत बड़ा फोटोग्राफर था। लेकिन वो स्वीट था। तो उसने मुझसे कहा- यह तुम्हारा पहला फोटोशूट है ना? जब कोई आपको यह बताता है तो आप समझ जाते हैं कि आप ठीक नहीं कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:‘कियारा प्रेग्नेंट हैं क्या?’ जानिए क्यों फैंस सिद्धार्थ से पूछ रहे यह सवाल
ये भी पढ़ें:तो एक्टिंग छोड़ देंगी दीपिका पादुकोण? कहा था ढेर सारे बच्चे चाहती हूं
ये भी पढ़ें:अनुपमा को वापस मिल जाएगी ट्रॉफी, अब आध्या बनेगी कहानी की मेन विलेन?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें