Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSidharth Malhotra Requested Stay Alert on Scams on His Name But Fans Got Confused

सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर चल रही लाखों की ठगी, एक्टर ने किया पोस्ट तो फैंस बोले- कियारा प्रेग्नेंट है क्या?

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जब उनके नाम पर चल रही ठकी के बारे में अपने फैंस को आगाह करते हुए पोस्ट किया तो लोग इसका कुछ और ही मतलब निकाल बैठे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 July 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जीवाड़ा चल रहा है और 'शेरशाह' फेम एक्टर ने खुद इंटरनेट पर एक पोस्ट करके फैंस को इसके बारे में आगाह किया है। अमेरिका में रहने वाली एक्टर की एक फैन ने दावा किया था कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैन पेज ने उनसे तकरीबन 50 लाख रुपये ठग लिए। ठगी करने वाली लड़कियों ने अपना नाम कथित तौर पर अलीजा और हुसना परवीन बताया और कहा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान खतरे में है। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट करके अपने फैंस के कहा कि उनका या उनके परिवार का इस तरह के ग्रुप से कोई लेना देना नहीं है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिख दिया लंबा पोस्ट

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मुझे पता चला है कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जीवाड़े और घोटाले की गतिविधियां हो रही हैं। ये लोग कथित तौर पर मुझसे या मेरे परिवार से जुड़े होने का दावा कर रहे हैं और पैसे मांग रहे हैं। इस पोस्ट को पढ़ने वाले सभी लोगों को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं और मेरा परिवार या टीम इनमें से किसी चीज का समर्थन नहीं करते हैं।" बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस पोस्ट पर बहुत से फैंस के कमेंट आए हैं।

फैंस को लगा प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जहां एक बहुत संवेदनशील विषय पर पोस्ट किया था, वहीं बहुत से लोगों को लगा कि शायद उन्होंने कियारा आडवाणी की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या सिर्फ मुझे ऐसा लगा कि उसने कियारा की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है?" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगा कियारा प्रेग्नेंट है।" एक शख्स ने लिखा- नहीं, यह पोस्ट कियारा की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बारे में नहीं है दोस्तों। जहां एक तरफ कई फैंस इस बात से निराश दिखे कि यह कियारा की प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं थी, वहीं बहुत से फैंस ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ खड़े होने की बात कही।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फैंस से की अपील

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि लोग ऐसे मामलों से निपटने में सावधानी बरतें। एक्टर ने लिखा है कि अगर आपको इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है तो उपयुक्त अधिकारियों को सूचित करें और गलत जानकारी आगे बढ़ाने से बचें। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट में लिखा है कि उनके फैस हमेशा से उनकी ताकत रहे हैं और उनका भरोसा और सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें:तो एक्टिंग छोड़ देंगी दीपिका पादुकोण? कहा था ढेर सारे बच्चे चाहती हूं
ये भी पढ़ें:अनुपमा को वापस मिल जाएगी ट्रॉफी, अब आध्या बनेगी कहानी की मेन विलेन?
ये भी पढ़ें:अरमान ने जिस वीडियो का किया था जिक्र, फैंस ने खोज निकाला विशाल का वो डांस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें