Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkareena posted pm Narendra modi special message to taimur and jeh says thank you in post for supporting raj Kapoor

सैफ के बेटे तैमूर के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा खास नोट, करीना कपूर ने शेयर किए मुलाकात के फोटोज

करीना कपूर और उनके मायके के लोग राज कपूर के 100वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने का न्योता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने पहुंचे थे। वहां पीएम के साथ मीटिंग की खास तस्वीरें करीना ने शेयर की हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 02:03 PM
share Share
Follow Us on

राज कपूर की 100वीं बर्थ ऐनिवर्सरी पर कपूर खानदान से जुड़े लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास इन्विटेशन देने पहुंचे थे। अब करीना कपूर ने इस स्पेशल मीटिंग की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं। इन फोटोज में पीएम मोदी सबके साथ बातें करते दिख रहे हैं। वहीं करीना एक पीएम से अपने बेटे तैमूर और जेह के लिए स्पेशल नोट भी लिखवा ही हैं।

करीना ने पीएम को कहा शुक्रिया

करीना ने फोटोज पोस्ट करके लिखा है, 'हमारे दादा, लेंजडरी राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रित किया इस पर बहुत गर्व और सम्मानित महसूस कर रही हूं। शुक्रिया श्री मोदीजी इस खास दोपहर के लिए। इस माइलस्टोन को सेलिब्रेट करने के लिए आपकी गर्मजोशी, अटेंशन और आपका सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है।' करीना ने आगे लिखा है 13-15 दिसंबर को राज कपूर के 100 साल का फिल्म फेस्टिवल होगा। इसमें उनकी 10 आइकॉनिक फिल्में 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में चलेंगी।

ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली क्यों पहुंचे कपूर खानदान से जुड़े लोग?

टिम और जेह के लिए मैसेज

फोटो में नरेंद्र मोदी तैमूर और जेह के लिए खास मैसेज लिखते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने नाम के साथ क्या लिखकर भेजा करीना ने यह नहीं दिखाया। बाकी फोटोज में करीना, करिश्मा, नीतू सिंह, आलिया, रिद्धिमा उनके पति, राज कपूर की बेटियां, रणबीर कपूर, सैफ और करीना की बुआ के बेटे दिखाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें