Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir alia kareena saif karsihma Kapoor spotted at kalina airport to meet pm Narendra modi for raj Kapoor 100

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली क्यों पहुंचे कपूर खानदान के बेटे-बेटियां, बहू-दामाद? जानें खास वजह

  • कपूर फैमिली की बहुएं, बेटा, बेटियां और दामाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली के लिए खास जेट से रवाना हो चुके हैं। मिलने के साथ वे एक स्पेशल इवेंट के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण देने पहुंचे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

रणबीर, करीना, करिश्मा, आलिया, सैफ और नीतू कपूर 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात करने पहुंचे हैं। इस मीटिंग के पीछे वजह भी स्पेशल है। दरअसल 14 दिसंबर को हिंदी सिनेमा के शोमैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है। कपूर फैमिली इस मौके को यादगार बनाना चाहती है। इस सिलसिले में कपूर फैमिली पीएम मोदी को इन्वाइट करने पहुंची है।

13 से 15 होगा फेस्टिवल

मंगलवार को कपूर फैमिली के कई सदस्य मुंबई के कलीना प्राइवेट एयरपोर्ट पर दिखाई दिए। ये सभी लोग प्राइवेट जेट से दिल्ली जा रहे थे। करीना अपने पति सैफ के साथ थीं। करिश्मा, चाची नीतू कपूर के साथ, आलिया और रणबीर साथ दिखे। ये सभी पीएम मोदी को इन्वाइट देने गए थे। राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक फेस्टिवल होगा। राज कपूर की कई फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही हैं।

रणबीर लोगों को दिखाना चाहते हैं दादाजी का काम

रणबीर कपूर चाहते हैं कि उनके दादाजी का काम नई पीढ़ी भी देखे। एक इवेंट में उन्होंने बताया था कि जब वह आलिया भट्ट से पहली बार मिले तो उन्होंने पूछा था किशोर कुमार कौन हैं। रणबीर का मानना है कि लोग पुराने लोगों को भूलते जाते हैं और नए लोग आ जाते हैं इसलिए जड़ों को जानना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें