Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena kapoor john abraham spotted in together, neha dhupia shares unseen picture see here

करीना कपूर के साथ पोज़ देते नज़र आये जॉन अब्राहम, फैंस को याद आया 20 साल पुराना विवाद

  • करीना ने जॉन अब्राहम को बताया था एक्सप्रेशनलेस, अब पहली बार साथ नज़र आये एक्टर ने दिया ऐसा पोज़।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 06:45 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर और जॉन अब्राहम कई सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं लेकिन आज तक इन सेलेब्स को साथ स्पॉट किया जा सका। उसकी वजह बेबो के मन में एक्टर के नफरत को माना जाता रहा। लेकिन इतने सालों में पहली बार एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें जॉन और करीना एक ही तस्वीर में नज़र आ रहे हैं। मौका था बीती रात मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच हुआ आईपीएल का मुकाबला। करीना, नेहा धूपिया, अंगद बेदी और जॉन अब्राहम मुंबई को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे थे। इस खास पल की कुछ तस्वीरें नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें जॉन और करीना एक ही तस्वीर में नज़र आ रहे हैं।

करीना और जॉन एक साथ

करीना के मन में जॉन अब्राहम के लिए नफरत 20 साल से भी ज्यादा पुरानी है। एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो पर खुल कर कहा था कि वो कभी एक्टर के साथ फिल्म नहीं करना चाहेंगी। इसके साथ ही उन्होंने जॉन को एक्सप्रेशनलेस कहा था। लेकिन ताजा तस्वीरों में जॉन ने करीना के साथ तस्वीर में जो एक्सप्रेशन दिए वो शायद याद रखे जायेंगे। तस्वीरों में करीना और नेहा आगे वाली सीट पर बैठे पोज़ कर रहे हैं। वहीं अंगद और जॉन पिछली सीट पर देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स करीना और जॉन को एक फ्रेम में देख कर हैरान हैं।

सालों पुरानी है दुश्मनी
करीना और जॉन की दुश्मनी साल 2001 में आई फिल्म अजनबी के दौरान शुरू हुई थी। फिल्म में करीना के अलावा बॉबी देओल, अक्षय कुमार और बिपाशा बासु लीड एक्टर्स थे। उस समय बिपाशा और करीना के बीच कॉल्ड वॉर की खबर थी। दोनों एक्ट्रेसेज ने महीनों सेट पर बिताये लेकिन बातचीत नहीं की। उसी समय बिपाशा एक्टर जॉन को डेट कर रही थी। बिपाशा की वजह करीना ने जॉन से भी दूरियां बना ली और एक्टर के साथ कभी काम न करने की कसम खाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें