Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKareena kapoor is no longer part of kgf yash starrer film toxic read the reason here

करीना कपूर ने इतनी छोटी सी बात की वजह से छोड़ दी KGF एक्टर यश की फिल्म टॉक्सिक, जानिए

  • करीना कपूर ने इसलिए हाथ से जाने दी अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म टॉक्सिक, अब मेकर्स कर रहे हैं नई हीरोइन की तलाश।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 May 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

करीना कपूर KGF स्टार यश के साथ फिल्म टॉक्सिक में नज़र आने वाली हैं, इस खबर ने दोनों एक्टर्स के फैंस को खुश कर दिया था। ये एक जबरदस्त एक्शन फिल्म होती जिसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट करने वाले थे। फैंस करीना और यश को स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब ताजा खबर के मुताबिक करीना इस फिल्म से बाहर हो गई हैं। ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर के लिए मील का पत्थर होती। लेकिन अब वो टॉक्सिक का हिस्सा नहीं हैं। इसके पीछे की साधारण सी वजह ने फैंस हैरान कर दिया है।

यश की टॉक्सिक से बाहर करीना

रिपोर्ट की माने तो करीना के यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक से बाहर होने के पीछे का कारण डेट्स बताई गई है। एक्ट्रेस फिल्म के शेड्यूल के हिसाब से डेट्स मैनेज नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में उन्होंने इतने बड़े प्रोजेक्ट को हाथ से जाने देने का फैसला किया। अब मेकर्स यश के साथ टॉक्सिक के लिए नई हीरोइन की तलाश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने करीना के रिप्लेसमेंट में तब्बू, काजोल और प्रीति जिंटा जैसी एक्ट्रेसेज के नाम का सुझाव दिया है।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

यश को उनकी फिल्म KGF से जबदरस्त पॉपुलैरिटी मिली है। ऐसे में उनके हाथ में कई शानदार फिल्में हैं। यश डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण के रावण बने हैं। एक्टर को रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन पर देखा जाएगा। दूसरी तरफ करीना कपूर फिलहाल फिल्म क्रू को मिली सफलता एन्जॉय कर रही हैं। आने वाले दिनों में एक्ट्रेस हंसल मेहता के प्रोजेक्ट में नज़र आ सकती हैं। एक्ट्रेस ने अब अपने फिल्मी करियर को नई दिशा दी है। वो लीड नहीं, किरदार चुन रही हैं जिससे उन्हें बतौर कलाकार पसंद किया जा रहा है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें