Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKaran Johar Pens Cryptic Note On Amid Elvish Yadav Dig Said Kindness Never In Stock

एल्विश यादव के तंज के बीच करण जौहर ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट, कहा- 'यह कभी स्टॉक में नहीं...'

  • स्टारकिड्स को अपनी फिल्मों में लॉन्च करने की वजह से करण जौहर पर कई बार नेपोटिज्म का आरोप भी लग चुका है। ऐसे में एल्विश यादव ने भी अपने फोडकास्ट में उन्हें बायस्ड बताते हुए रोस्ट किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
एल्विश यादव के तंज के बीच करण जौहर ने शेयर किया क्रिप्टिक नोट, कहा- 'यह कभी स्टॉक में नहीं...'

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही करण ने अब तक न जानें कितने स्टारकिड्स को लॉन्च किया है। जल्द ही करण, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को अपनी फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं। स्टारकिड्स को अपनी फिल्मों में लॉन्च करने की वजह से करण जौहर पर कई बार नेपोटिज्म का आरोप भी लग चुका है। ऐसे में एल्विश यादव ने भी अपने फोडकास्ट में उन्हें बायस्ड बताते हुए रोस्ट किया। ऐसे में करण जौहर ने एक क्रिप्टिक नोट्स शेयर किया है, जिसे अब फेंस एल्विश से जोड़कर देख रहे हैं।

करण ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

करण जौहर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिप्टिक नोट्स शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ ही करण ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। करण ने अपने नोट में लिखा, 'दयालुता कभी एक गुण थी...अब यह एक सीमित संस्करण की भावना है...यह कभी स्टॉक में नहीं होती और इसकी बहुत सारी प्रतिकृतियां हैं!' करण के इस नोट को लोग एल्विश यादव से जोड़कर देख रहे हैं।

करण जौहर

एल्विश ने कसा करण पर तंज

एल्विश यादव के फोडकास्ट का एक प्रोमो हाल ही में सामने आया है। इस प्रोमो में उनके साथ अंकिता लोखंडे और विकी जैन नजर आ रहे हैं। एल्विश उनसे सवाल पूछते हैं, 'बॉलीवुड बायस्ड लगता है आपको?' इस पर अंकिता कहती हैं, 'बायस्ड तो नहीं, लेकिन वहां पर ऐसे-ऐसे लोग है जो अपनों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।' इसके बाद विकी कहते हैं, 'एक जोन है, जहां लोग एक-दूसरे को जानते हैं। एक दूसरे की क्षमताओं को जानते हैं, एक साथ पले बड़े हुए हैं। एक ग्रुप है, एक बिजनेस है आप जिसको जानते हो उसके साथ करते हैं।' ये सुनते ही एल्विश कहते हैं, 'करण जौहर को ऐसा मत बोलो।'

ये भी पढ़ें:'तारक मेहता' के गुरुचरण सिंह से मिले मीका सिंह, किया पंजाबी स्टाइल में स्वागत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें