Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Wants To Direct Shah Rukh Salman Aamir Khan Says They Can Act And Look Good

शाहरुख, आमिर और सलमान खान की फिल्म डायरेक्ट करना चाहती हैं कंगना रनौत, कहा- दिखा दूंगी कि तीनों ही…

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का बुधवार को ट्रेलर रिलीज हुआ है। कंगना ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और साथ ही एक्टिंग भी की है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 12:23 PM
share Share

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का बुधवार को ट्रेलर लॉन्च हो गया। काफी समय से इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और उन्होंने खुद ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने बॉलीवुड के तीनों खान- शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के बारे में अपनी राय दी।

तीनों खान के साथ फिल्म बनाना चाहतीं

कंगना रनौत ने तीनों खान के साथ फिल्म डायरेक्ट और प्रॉड्यूस करने की इच्छा जताई। कंगना ने कहा, 'मैं तीनों खानों के साथ एक फिल्म को प्रॉड्यूस और उसे डायरेक्ट करना पसंद करूंगी। और मैं उनका टैलेंटेड साइड भी दिखाना चाहूंगी, जिसमें वे एक्टिंग भी कर सकते हैं और अच्छे दिख भी सकते हैं। वे कुछ ऐसा भी कर सकते हैं, जो समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो। मैं ऐसी फिल्म बनाना चाहूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि वे सभी बहुत टैलेंटेड हैं।

तीनों खान की तारीफ की

कंगना रनौत कई बार शाहरुख और आमिर खान के खिलाफ बोल चुकी हैं। लेकिन अब कंगना ने कहा कि वे जो भी कर रहे हैं, वे फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत रेवन्यू जोड़ रहे हैं और इसके लिए हमें उनका आभारी होना चाहिए। मुझे लगता है कि उन तीनों का एक बहुत ही आर्टिस्टिक साइड भी है, जिसे कुछ ही फिल्मों के अलावा और कहीं नहीं दिखाया गया। एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर इरफान खान का भी जिक्र किया और कहा कि एक एक्टर जिसे डायरेक्ट न कर पाने का मुझे हमेशा अफसोस होता है, वह हैं इरफान खान साहब (सर)। वह मेरे पसंदीदा खान में से एक हैं और उन्हें हमेशा ही मैं याद करूंगी। बता दें कि इरफान खान का लंबी बीमारी के बाद साल 2020 में निधन हो गया था।

फिल्म इंडस्ट्री ने किया बॉयकॉट

इमरजेंसी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने यह भी दावा किया कि उनका फिल्म इंडस्ट्री ने बॉयकॉट भी किया। कंगना की इमरजेंसी फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी के ऊपर है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयष तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें