Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Trolled for Old Slap Statement Fans at Oscar 2022 Time Will Smith Incident

लोग निकाल लाए कंगना रनौत का पुराना बयान, लिखा- वो थप्पड़ सही था तो यह वाला गलत कैसे?

  • Kangana Ranaut Slap News: कंगना रनौत ने विल स्मिथ के ऑस्कर्स में थप्पड़ मारने को सही बताया था और कहा था कि मेरी मां या बहन की बात होती तो मैं भी ऐसा ही करती।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on
लोग निकाल लाए कंगना रनौत का पुराना बयान, लिखा- वो थप्पड़ सही था तो यह वाला गलत कैसे?

ऑस्कर्स 2022 के अनाउंसमेट के दौरान जब विल स्मिथ ने स्टेज पर आकर होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया तो यह खबर इंटरनेशनल मीडिया में खूब उछली। क्रिस तब विल स्मिथ से अलग हो चुकीं उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के खर्चों को लेकर मजाक कर रहे थे। उस वक्त कंगना रनौत ने विल स्मिथ के क्रिस को थप्पड़ मारने की बात का समर्थन किया था और अब जब एयरपोर्ट पर एक महिला सुरक्षाकर्मी ने एक्ट्रेस को तमाचा जड़ दिया है, तो लोग उनकी उसी पुरानी पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।

ऑस्कर वाले बयान से जोड़ा कनेक्शन

मालूम हो कि मंडी लोकसभा सीट से हाल ही में सांसद चुनी गईं कंगना रनौत को एक महिला CISF कॉन्सटेबल ने थप्पड़ मार दिया था। जब उससे इसकी वजह पूछी गई तो सुरक्षाकर्मी ने बताया कि उसकी मां उस वक्त किसान आंदोलन में बैठी हुई थीं जब कंगना ने यह बयान दिया कि ये सब ₹100-100 रुपये में आकर धरने पर बैठने वाली औरतें हैं। कंगना रनौत ने ऑस्कर 2022 के वक्त वहां हुई घटना की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा था कि अगर वो विल की जगह पर होतीं तो वह भी ऐसा ही करतीं।

कंगना रनौत ने तब किया था ऐसा पोस्ट

कंगना रनौत ने लिखा, "अगर कोई बेवकूफ मेरी मां या बहन की बीमारी को लेकर मजाक बनाएगा तो मैं भी उसे इसी तरह थप्पड़ मारूंगी। बिलकुल ठीक किया।" शनिवार को कंगना रनौत ने हाल ही में एयरपोर्ट पर हुई घटना के बारे में अपने विचार रखते हुए उन लोगों को लताड़ा था जो उन्हें थप्पड़ मारे जाने की घटना पर खामोश हैं। अब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का पुराना बयान उठाकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। बहुत से लोगों ने कंगना रनौत को दोगली सोच वाली महिला कहते हुए उन पर आरोप लगाया है कि अगर विल स्मिथ का थप्पड़ मारना सही था तो CISF कर्मचारी का थप्पड़ मारना गलत कैसे हुआ।

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे हैं लोग

कंगना रनौत की बात पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "कंगना रनौत के मुताबिक विल स्मिथ उसकी पत्नी का मजाक बनाने के लिए किसी को थप्पड़ मार सकते हैं, लेकिन दूसरी औरत उसकी मां को '100 रुपये में बैठने वाली' कहने के लिए और उसके किसान पिता का सिर काटने की बात कहने के लिए हाथ नहीं उठा सकती। दोगलेपन की भी कोई हद होती है दोस्तों।" कई और लोगों ने भी कंगना रनौत की पोस्ट को रीशेयर करते हुए उन्हें दोगली सोच वाली औरत कहा है। वहीं एक शख्स ने लिखा कि सेलेब्रिटीज इस तरह की बातें बोलते ही हैं। एक शख्स ने लिखा- क्योंकि वो गरीब थी, इसलिए CISF कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लिया गया, लेकिन कंगना रनौत का क्या?

ये भी पढ़ें:चूहों ने किया कार्तिक की कार का कबाड़ा, ठीक कराने में लग गए लाखों रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें