करण जौहर को अपनी फिल्म में लेना चाहती हैं कंगना रनौत; बोलीं, सास-बहू चुगलबाजी का रोल…
- कंगना रनौत अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं। इस बीच करण जौहर के लिए उन्होंने फिर कुछ ऐसा कहा जिसके चर्चे हैं। उन्होंने बोला कि करण को उनके साथ काम करना चाहिए बढ़िया रोल देंगी। हालांकि कंगना मजाक में बात कर रही थीं।
कंगना रनौत को मौका मिले तो वह करण जौहर पर कमेंट करना नहीं भूलतीं। दोनों की राइवलरी पहले काफी चर्चा में रह चुकी है। अब अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना इंडियन आइडल शो में पहुंचीं। वहां उन्होंने कहा कि करण जौहर को उनके साथ काम करना चाहिए वह उन्हें चुगलखोर का नहीं बल्कि बढ़िया रोल दूंगी।
करण को देंगी बढ़िया रोल
इंडियन आइडल 15 में कंटेस्टेंट मानुषी घोष ने कंगना से सवाल किया, 'आपके और करण सर के बीच हम बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सी देखते हैं। पर मेरा सवाल यह है कि भविष्य में अगर वह आपको कोई फिल्म ऑफर करेंगे तो क्या आप करेंगी?' कंगना ने मजाक के मूड में जवाब दिया, 'आई एम सॉरी टु से लेकिन करण सर को मेरे साथ मूवी करना चाहिए। मैं उन्हें बहुत अच्छा रोल दूंगी और बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो कि सास-बहू की चुगलबाजी नहीं होगी और जो कि सिर्फ पीआर एक्सरसाइज नहीं होगी। वो प्रॉपर फिल्म होगी और उन्हें प्रॉपर रोल मिलेगा।'
कंगना ने पहले दिया था ये स्टेटमेंट
कंगना करण जौहर के शो में जाकर भी उन्हें काफी कुछ बोल चुकी हैं। वहां उन्होंने कहा था कि उनकी बायोपिक बनी तो करण जौहर नेगेटिव रोल में होंगे। इसके बाद वह करण पर कई बार इनडायरेक्टली कमेंट्स कर चुकी हैं।
करण जौहर अब हैं छोटे विलन
कंगना को जब लल्लनटॉप में उनका करण को विलन बनाने वाला स्टेटमेंट याद दिलाया गया तो बोलीं, अब तो मेरी बायोपिक में बड़े लेवल पे बड़े वाले विलन होंगे। ये छोटे-मोटे विलन नहीं। लोकर नहीं। इसको अभी छोटा विलन बनाएंगे। अब अच्छे बड़े विलन आएंगे मेरी लाइफ में।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।