'कंगना को मिलेगा नेशनल अवार्ड', इमरजेंसी पर क्या है ऑडियंस की राय?
- कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। फिल्म देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू दिया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी नेता कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आज यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आई हैं। फिल्म पहले पिछले साल सितंबर में रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था। वहीं, CBFC ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले कुछ बदलाव के सुझाव दिए थे। फिल्म में बदलाव के बाद की कंगना की फिल्म रिलीज हो पाई। आइए जानते हैं इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर कैसी है चर्चा।
कंगना की इमरजेंसी रिलीज
कंगना रनौत की फिल्म की कहानी भारत के इतिहास के उस पन्ने को दिखाती है जब देश में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगा दी थी। फिल्म में बांग्लादेश स्वतंत्रता युद्ध, ऑपरेशन ब्लू स्टार, खालिस्तान आंदोलन जैसी घटवनाओं का भी जिक्र किया गया है। वहीं इस फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या के बारे में भी बताया गया है।
फिल्म को लेकर क्या है सोशल मीडिया की राय?
कंगना रनौत की इस फिल्म को एक्स यूजर्स से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग फिल्म और कंगना रनौत की तारीफ कर रहे हैं। @Tutejajoginder नाम के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने फिल्म को लेकर कहा- ‘कंगना इंदिरा हैं और इंदिरा कंगना हैं, फिल्म देखने के बाद आपको कुछ ऐसा ही महसूस होगा।' उनका कहना है कि फिल्म में कंगना ने एक्टर और डारेक्टर के रूप में शानदार काम किया है। एक दूसरे एक्स यूजर ने कंगना रनौत की फिल्म को 4.5 स्टार्स दिए। उन्होंने लिखा लंबे वक्त के बाद एक अच्छी बायोपिक देखी है। फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी को एक मजबूत नेता के तौर पर दिखाया है। ये फिल्म सबको देखनी चाहिए।
'फिल्म को मिलेंगे कई अवार्ड्स'
कंगना के फैन पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में अलग-अलग दर्शक फिल्म को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए एक महिला ने कहा कि कंगना को इस फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिलना चाहिए। वहीं, एक दूसरी महिला ने कहा कि फिल्म बहुत अच्छी है। वहीं, एक तीसरे व्यक्ति ने कहा कि वो दावा करते हैं इस फिल्म को एक नहीं बल्कि कई सारे अवार्ड्स मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।