Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKangana Ranaut Calls Oscars Silly And Said America Bullies Developing Nations They can keep their Oscar

कंगना रनौत ने ऑस्कर को बताया 'मूर्खतापूर्ण', कहा- 'अमेरिका विकासशील देशों को धमकाता है...'

  • कंगना की इमरजेंसी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन ओटीटी पर जरूर धमाल मचाएगी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत ने ऑस्कर को बताया 'मूर्खतापूर्ण', कहा- 'अमेरिका विकासशील देशों को धमकाता है...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। इस फिल्म के रिलीज के पहले जमकर कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली। इस फिल्म में एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। ऐसे में अब कंगना की इमरजेंसी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन ओटीटी पर जरूर धमाल मचाएगी। ऐसे में कंगना के एक फैन ने इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर के लिए भेजने का सुझाव दिया, जिस पर एक्ट्रेस के जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया।

इमरजेंसी को ऑस्कर में भेजने की उठी मांग

कंगना रनौत की इमरजेंसी की फैंस काफी तारीफ करते दिख रहे हैं। ऐसे में उनके एक फैन ने हाल ही में इमरजेंसी को भारत से ऑस्कर के लिए भेजने का सुझाव दिया। इस पर कंगना ने फैन के इस सुझाव को ठुकरा दिया। दरअसल, कंगना अक्सर अपने फैंस के कमेंट्स को शेयर करती रहती हैं। ऐसे में उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक यूजर का ट्वीट शेयर किया है। इस एक्स यूजर ने लिखा,'इमरजेंसी ऑन नेटफ्लिक्स को भारत की तरफ से ऑस्कर में जाना चाहिए।'

अपना ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं।

इस पर कंगना ने इसे रीपोस्ट करते हुए जवाब में लिखा, 'लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते और उन पर दबाव डालते हैं। यह इमरजेंसी में उजागर हो चुका है। वे अपना मूर्खतापूर्ण ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं। हमारे पास नेशनल अवॉर्ड हैं।' कंगना के इस जवाब से साफ है कि उन्हें किसी ऑस्कर अवॉर्ड की जरूरत नहीं है।

कंगना रनौत

कैसी है कंगना की इमरजेंसी

कंगना की इमरजेंसी की बात करें तो इसमें एक्ट्रेस ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। इस मूवी में भारत के उस इतिहास के पन्ने को दिखाया गया, जब देश में इमरजेंसी लागू की गई थी। इसी के साथ-साथ फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार, इंदिरा गांधी की हत्या और खालिस्तानी आंदोलन के बारे में भी बताती है। इमरजेंसी में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, भूमिका चावला और सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए हैं। कंगना ने इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है।

ये भी पढ़ें:आमिर की इस क्वालिटी पर फिदा हुईं गौरी? कहा- मैं ऐसे व्यक्ति की तलाश में थी जो...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें