Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Girlfriend Gauri Spratt Reveals Why She Fell In Love With Lagaan Actor

60 साल के आमिर खान की इस क्वालिटी पर फिदा हुईं गौरी? बोलीं- मैं किसी ऐसे की तलाश में थी जो...

  • आमिर ने 13 मार्च को अपने प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया। ऐसे में गौरी ने मीडिया से मुलाकात के दौरान बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या चाहती हैं और उन्होंने आमिर को क्यों चुना?

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on
60 साल के आमिर खान की इस क्वालिटी पर फिदा हुईं गौरी? बोलीं- मैं किसी ऐसे की तलाश में थी जो...

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। आमिर ने फाइनली अपनी संग अपने रिश्ते को ऑफीशियली अनाउंस कर दिया है। एक्टर ने 13 मार्च को अपने प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट में अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया। इसी के बाद से ही आमिर और गौरी सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में गौरी ने मीडिया से मुलाकात के दौरान बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या चाहती हैं और उन्होंने आमिर को क्यों चुना?

गौरी ने बताई आमिर संग प्यार की वजह

आमिर खान के प्री-बर्थडे मीट में गौरी स्प्रैट ने मीडिया से कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो काइंड, जेन्टल और परवाह करने वाला हो।' आमिर ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, 'और इन सबके बाद, तुम्हें मैं मिल गया?' आमिर गौरी को 25 सालों से जानते हैं, हालांकि, वे एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे। सिर्फ दो साल पहले, वे फिर से जुड़े और प्यार में पड़ गए। आमिर ने कहा, 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में था जिसके साथ मैं शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे। और वो गौरी थी।'

वह मुझे सुपरस्टार के तौर पर नहीं देखती

गौरी, जिनका इंडस्ट्री से कोई खास जुड़ाव नहीं है। उन्होंने आमिर की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं। आमिर ने बताया, 'वह बैंगलोर में पली-बढ़ी है और उसे अलग-अलग तरह की फिल्मों और कलाओं से लगाव है। इसलिए वह हिंदी फिल्में नहीं देखती। उसने शायद मेरा काम भी ज्यादा नहीं देखा है।' ऐसे में गौरी कहा कि सालों पहले उसने 'दिल चाहता है' और 'लगान' देखी है। जब आमिर से पूछा गया कि क्या गौरी की फिल्मों से दूरी ने उनके रिश्ते को बनाए रखा है, तो आमिर ने जवाब दिया, 'वह मुझे सुपरस्टार के तौर पर नहीं बल्कि एक पार्टनर के तौर पर देखती हैं।' हालांकि, आमिर चाहते थे कि वह 'तारे जमीन पर' देखें।

ये भी पढ़ें:महीने भर बाद जारी है 'छावा' की दहाड़, हर दिन करोड़ों में कर रही कमाई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें