BB OTT 3: देवोलीना ने अरमान मलिक को फिर लताड़ा, बोलीं- सिर्फ ठर्की सोच वाले मर्द ही 4 बीवियां...
- Bigg Boss OTT 3: देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा है कि वो दिन दूर नहीं है जब लड़कियां भी एक से ज्यादा पति रखने की जिद करेंगी और तब देखूंगी कि कितने लोग आगे आकर ऐसी लड़कियों का सपोर्ट करेंगे।
बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में अरमान मलिक का अपनी दोनों पत्नियों के साथ पहुंचना देवोलीना भट्टाचार्जी को जरा भी रास नहीं आया। उन्होंने मेकर्स और अरमान मलिक के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। देवोलीना ने दावा किया है कि इस तरह बिग बॉस के मेकर्स एक से ज्यादा शादियां करने को बढ़ावा दे रहे हैं। देवोलीना ने बिग बॉस ओटीटी 3 के एपिसोड की एक क्लिप भी शेयर की है जिसमें अरमान मलिक दावा कर रहे हैं कि हर मर्द दो बीवियां चाहता है।
देवोलीना ने अरमान को फिर लताड़ा
मालूम हो कि यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दो पत्नियों (पायल मलिक और कृतिका मलिक) के साथ बिग बॉस हाउस में पहुंचे हैं। जहां एक तरफ कई लोगों के लिए यह एंटरटेनमेंट की वजह बना वहीं बहुतों को इस बात पर गुस्सा भी आया। टीवी की गोपी बहू नाम से मशहूर देवोलीना भट्टाचार्जी ने तो सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर अरमान मलिक और बिग बॉस ओटीटी के मेकर्स को भी लताड़ा है। एक्ट्रेस का मानना है कि इंसान को उसके कर्मों का फल मिलता है और दो शादियां करना सरासर गलत है।
'भगवान के लिए यह सब बंद कीजिए'
टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं हर आदमी की बात तो नहीं कर रही, लेकिन पक्का कह सकती हूं कि ठर्की सोच वाले मर्द ही 2, 3 या 4 बीवियां रखने का सपना देखते होंगे। प्लीज यह गंध मचाना बंद कीजिए। भगवान के लिए यह सब बंद कीजिए। किसी दिन अगर यही औरतें कहने लगें कि उन्हें एक से ज्यादा पति चाहिए, तब देखते हैं कि कितने लोग इस शो को एन्जॉय करेंगे। हालांकि मुझे नहीं लगता कि वो दिन भी बहुत दूर है।"
'एक दिन कोई लड़की भी कहेगी कि...'
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "मैं उन लोगों को तब भी देखना चाहूंगी जो आज ये बोल रहे हैं कि उनकी जिंदगी है, अगर वो एक साथ दो औरतों को खुश रख सकता है तो क्या दिक्कत है। फिक्र मत कीजिए, कर्म का चक्र इसी तरह चलता है। किसी दिन कोई लड़की जरूर यह कहेगी कि वो दो मर्दों से शादी करना चाहती है और दोनों को खुश रखेगी। तब मैं देखना चाहूंगी कि आप में से कितने लोग आगे आकर उस लड़की का सपोर्ट करेंगे। तब यही लोग सबसे पहले आगे आकर उस लड़की के चरित्र पर सवाल उठाएंगे।"
'लोग जब तक भुगत नहीं लेते तब तक..'
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि एक समाज के तौर पर हम विनाश के रास्ते पर हैं। और हां, क्योंकि कोई गलती पिछले कई सालों से लगातार होती रही है तो इसका यह मतलब नहीं है कि हम उसे आगे भी करते रहें। एक्ट्रेस ने लिखा कि उनकी नजर में यह गलत है और एक से ज्यादा शादियां करना पूरी तरह गलत है और यह आगे भी गलत रहेगा। देवोलीना ने लिखा, “लेकिन क्या करें, कुछ ऐसे हैं कि जब तक खुद भुगतते नहीं हैं तब तक समझ नहीं आता उन्हें। तो ऑल द बेस्ट।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।