Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKalki 2898 AD Prabhas Friend Bujji Body Introduced with New Teaser

कल्कि 2898 AD में प्रभास का दोस्त होगा यह कूल रोबोट, नए टीजर के साथ हुई धमाकेदार लॉन्चिंग

  • Kalki 2898 AD: प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी के बारे में मेकर्स ने अभी तक बहुत ज्यादा चीजें रिवील की नहीं हैं। लेकिन अब जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आ रही है। मेकर्स ने चीजें डिसक्लोज करना शुरू कर दिया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में लीड एक्टर प्रभास 'भैरव' का रोल करते नजर आएंगे और उसका किरदार जिस मॉर्डन व्हीकल को ड्राइव करेगा, उसका नाम 'बुज्जी' होगा। हैदराबाद के एक इवेंट में मेकर्स ने बुज्जी नाम के इस व्हीकल को पब्लिक के सामने पहली बार दिखाया। एक इवेंट में प्रभास ने इस कार में बैठकर धमाकेदार एंट्री ली और किसी फिल्मी सीन की तरह प्रभास दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए अपनी गाड़ी से उतरे।

फिल्म में प्रभास का दोस्त होगा यह कूल रोबोट

मेकर्स ने बुज्जी के डेब्यू से पहले एक मिनट का टीजर भी रिलीज किया और इसके बाद प्रभास इस स्टाइलिश कार में बैठकर सबके सामने आए। कुछ दिन पहले प्रभास ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बुज्जी नाम का एक छोटा सा रोबोट बहुत एक्साइटेड नजर आ रहा है, क्योंकि फिल्म कल्कि की टीम उसकी बॉडी तैयार करने में लगी हुई है। काफी मेहनत के बाद टीम ने इस नन्हें रोबोट के लिए एक बॉडी तैयार की। जो कि असल में एक कार है जिसमें कई बहुत मॉर्डन फीचर्स होंगे।

बुज्जी पर सवार होकर प्रभास की ग्रांड एंट्री

बात बुज्जी की रियल लाइफ लॉन्चिंग की करें तो एक विशालकाय एरिया तैयार किया गया जिसके चारों तरफ बेहिसाब पब्लिक पलकें बिछाए बैठी थी। हालांकि यह इवेंट कुछ घंटे देरी से शुरू हुआ लेकिन फैंस अपने फेवरिट सुपरस्टार के लिए इंतजार करते रहे। इवेंट में प्रभास ने नाग अश्विन और पब्लिक का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें इतना प्यार दिया। प्रभास ने कहा कि वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासननस और दिशा पाटनी जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है।

कई बार पोस्टपोन हो चुकी है रिलीज डेट

बता दें कि फिल्म कल्कि लंबे वक्त तक 'प्रोजेक्ट-के' नाम से चर्चा में रही थी लेकिन फिर मेकर्स ने बताया कि इस फिल्म का नाम कल्कि होगा। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म का टीजर और कुछ प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। बता दें कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रही है। रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:शाहरुख खान की सेहत बिगड़ी, जानिए क्यों हॉस्पिटलाइज हुए किंग खान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें