Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडJunaid Khan Says He Sat Outside During Sister Ira Wedding Because His Family Thinks He Is Useless

आमिर के बेटे जुनैद ने खुद को बताया बेकार, कहा- बहन की शादी में बैठा था बाहर क्योंकि घरवाले...

आमिर खान के बेटे जुनैद इन दिनों छाए हुए हैं। उनकी फिल्म लवयापा रिलीज होने वाली है जिसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
आमिर के बेटे जुनैद ने खुद को बताया बेकार, कहा- बहन की शादी में बैठा था बाहर क्योंकि घरवाले...

आमिर खान के बेटे जुनैद खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लवयापा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के जरिए जुनैद का बड़े पर्दे यानी थिएटर फिल्म डेब्यू हो रहा है। यह उनकी पहली फिल्म है जो थिएटर में रिलीज होने वाली है और इसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं। जुनैद ने अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उनकी बहन आइरा की शादी हो रही थी तब वह बाहर बैठे थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता आमिर खान ने उन्हें कहा कि अगर तुम शादी का प्लान बनाओगे कभी तो तुम भाग जाना।

आमिर ने बोला भाग कर शादी करना

दरअसल, सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में जुनैद ने बताया कि उन्हें पार्टीज पसंद नहीं है। कई लोगों का होना और तेज म्यूजिक उन्हें अच्छा नहीं लगता। वह बोले मेरी बहन की शादी के बाद मेरे पापा ने कहा कि अगर तुम शादी का प्लान बनाओगे कभी तो प्लीज भाग कर लेना।

जुनैद को समझा जाता है यूजलेस

जुनैद ने बताया कि बहन की शादी के दौरान उन्हें कोई भी काम नहीं दिया गया था क्योंकि उन्हें यूजलेस समझा जाता था। उन्होंने कहा, 'आइरा अच्छे से जानती थी कि किसी को जुनैद से कोई उम्मीद नहीं है और इसी वजह से किसी ने मुझे कोई काम नहीं बताया। मुझे बस बोला गया कि ये शादी की डेट है और ये टाइम है और मैं पहुंच जाऊं। उन्हें ऐसा लगा कि अगर इसे कुछ भी काम देंगे तो...।'

इसके बाद जुनैद से पूछा गया कि क्या परिवार के फैसलों के दौरान उनकी राय ली जाती है या वहां भी उन्हें यूजलेस समझा जाता है तो उन्होंने कहा, 'मैं यूजलेस ही हूं। वे बहुत कोशिश करते हैं मुझे इन्वॉल्व करने की, लेकिन मैं यूजलेस हूं।' जुनैद ने बताया कि घर पर भी जब उनके पिता पार्टी करते हैं तो वह बालकनी में बैठे होते हैं।

ये भी पढ़ें:आमिर के बेटे जुनैद ने कहा, पापा हमारी जिंदगी में तब तक दखल नहीं देते जब तक…

जुनैद की फिल्म लवयापा की बात करें तो इसमें उनके साथ खुशी कपूर नजर आने वाली हैं। खुशी का भी यह थिएटर डेब्यू होगा। इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें