आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने कहा, पापा हमारी जिंदगी में तब तक दखल नहीं देते हैं जब तक हम…
- Junaid Khan on Aamir Khan: जुनैद खान ने बताया कि उनके पिता आमिर खान ने उनकी फिल्म ‘महाराज’ देखी है और उन्हें फिल्म पसंद आई है।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्मी दुनिया में अपना पहला कदम रख लिया है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म का प्रमोशन करते वक्त जुनैद ने अपने पिता आमिर खान के बारे में बात की। जुनैद ने बताया कि आमिर ने रिलीज से कुछ महीने पहले उनकी फिल्म देखी और उन्हें फिल्म पसंद आई। इसके अलावा, जुनैद ने ये भी बताया कि आमिर उनकी जिंदगी में दखल नहीं देते हैं।
क्या बोले जुनैद?
इंटरव्यू के दौरान जब जुनैद से पूछा गया कि क्या वह अपने पिता और बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान से सलाह लेते हैं? तब उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "अब्बा (आमिर) आम तौर पर हमें वो करने देते हैं जो हम करना चाहते हैं, जब तक कि हम खुद जाकर उनसे सलाह नहीं मांगते हैं, लेकिन उन्हें फिल्म पसंद आई। कुछ महीने पहले ही उन्होंने फिल्म देखी थी और उन्हें फिल्म काफी अच्छी लगी।"
अब्बा अच्छी सलाह देते हैं- जुनैद
जुनैद ने आगे कहा, “वह आम तौर पर बहुत अच्छी सलाह देते हैं, लेकिन हमारी जिंदगी में ज्यादा दखल नहीं देते हैं। वह अपने बच्चों को उनके हिसाब से चीजें करने देते हैं।” बता दें कि जुनैद, आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं।
फिल्म में निभाया समाज सुधारक का किरदार
जुनैद ने अपनी डेब्यू फिल्म में पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका निभाई है। वहीं जयदीप अहलावत ने धर्मगुरु जादूनाथ का रोल अदा किया है। इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के तहत किया है और इसका निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। जुनैद और जयदीप के अलावा इस फिल्म में शालिनी पांडे और शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।