Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडjohn abraham talks about his bond with karan johar and aditya chopra, says he has been there for me read

जॉन अब्राहम फिल्म इंडस्ट्री के इन दो लोगों को मानते हैं सबसे खास, कहा-वो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे

  • जॉन अब्राहम ने इन दो लोगों को बॉलीवुड का सबसे बेहतरीन इंसान बताया और कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं। जॉन ने यह भी कहा कि इनकीसलाह उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होती है और वह उनकी आलोचनाओं के खिलाफ सख्त समर्थन करते हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 02:24 PM
share Share
Follow Us on
जॉन अब्राहम फिल्म इंडस्ट्री के इन दो लोगों को मानते हैं सबसे खास, कहा-वो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम बॉलीवुड, पार्टीज, इवेंट में कम ही देखे गए हैं। इंडस्ट्री में कम ही लोगों को अपना दोस्त समझते हैं। लेकिन जॉन इन्हें अपना मान लेते हैं फिर उनका साथ कभी नहीं छोड़ते। हाल में एक्टर ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के साथ अपने इस खास रिश्ते के बारे में बात की। जॉन ने बताया कि वह आदित्य चोपड़ा और करण जौहर को अपनी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण लोग मानते हैं और उनकी सलाह को बेहद गंभीरता से लेते हैं।

जॉन अब्राहम ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो चार साल बाद इंडस्ट्री में फिल्म 'परमाणुसे वापसी कर रहे थे तो उन्होंने करण जौहर को अपनी फिल्म दिखाकर उनकी एडवाइस ली थी। जॉन ने कहा, "मेरे पास चार साल से कोई रिलीज नहीं थी और मुझे लगता था कि मेरी फिल्मी जर्नी खत्म हो गई है। मैंने ‘परमाणु’ को करण को दिखाया और उनसे एडवाइस ली। उन्होंने फिल्म देखी और मुझे कहा कि 'यह अच्छा है, लेकिन कुछ बहुत अच्छी नहीं है।"

जॉन अब्राहम ने करण जौहर के बारे में कहा, “वह मेरे लिए बहुत खास इंसान हैं। भले ही हम लंबे समय से एक साथ काम नहीं कर रहे, लेकिन वो हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं। उनके बारे में जो आलोचनाएं होती हैं, मैं उनका समर्थन करता हूं। वह इन आलोचनाओं के हकदार नहीं हैं।"

इसके अलावा, जॉन ने अपनी आगामी फिल्मों के बारे में भी बात की और कॉमेडी फिल्मों में वापसी की प्लानिंग कर रहे हैं। एक्टर ने बताया कि अब वो कॉमेडी फिल्में करना चाहते हैं। इसके लिए वो और अक्षय कुमार प्लानिंग कर रहे हैं। दोनों ने पहले गरम मसाला, देसी बॉयज और हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में काम किया है। जॉन ने पीटीआई से कहा, “मैं ऐसे कॉमेडी फिल्में करना चाहता हूं जो सिर्फ हंसी ही नहीं, बल्कि कुछ मतलब भी दें। उदाहरण के तौर पर गरम मसाला जैसी फिल्में बहुत खास होती हैं, और मैं ऐसी स्क्रिप्ट्स की तलाश में हूं।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें