Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIndra Kumar Reveals Anil Kapoor Goes Crazy When He Hears Madhuri Dixit Name

आज भी माधुरी दीक्षित का नाम सुनकर पागल हो जाते हैं अनिल कपूर, डायरेक्टर इंद्र बोले- पूछकर देख लेना

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित कई फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री को काफी पसंद करते थे। अब दोनों के बॉन्ड को लेकर डायरेक्टर इंद्र कुमार ने कुछ राज खोले हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 07:29 PM
share Share
Follow Us on

अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म बेटा सक्सेसफुल फिल्म थी। इस फिल्म में ना सिर्फ दोनों के कैमिस्ट्री बल्कि गाने भी काफी हिट हुए थे। फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, लेकिन कम लोग जानते हैं कि जो फिल्म दर्शकों ने देखी, असल में वो पहले कुछ और थी। फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने बताया कि फिल्म का पूरा फर्स्ट हाफ दोबारा लिखा गया था और रीशूट भी हुआ था।

बेटा का फर्स्ट हाफ लगा था बकवास

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में इंद्र ने कहा, 'जब मैंने फिल्म बेटा का फर्स्ट हाफ देखा मैंने सोचा बहुत बकवास फिल्म है। लेकिन फिर सेकेंड हाफ काफी अच्छा था। मेरे डिस्ट्रिब्यूटर्स काफी खुश थे ट्रायल शो के बाद। लेकिन मैं कन्विंस नहीं हो पाया था। उस रात मैं अशोक के घर गया और कहा कि अशोक फर्स्ट हाफ बकवास लग रहा है। उन्होंने कहा अरे पागल हो। तुम्हें फर्स्ट हाफ दोबारा री शूट करना है? हमने पहले ही प्लान्ड बजट से ज्यादा खर्च कर दिए थे। मैंने फिर बोला कि प्लीज मुझे 2 दिन दो।'

दोबारा की फिल्म की शूटिंग

इंद्र ने बताया कि फिल्म की टीम खंडाला गई और दोबारा फिल्म का फर्स्ट हाफ लिखा गया। उन्होंने कहा कि अशोक जी 2 दिन बाद आए। वह नई स्क्रिप्ट के साथ आए थे क्योंकि फिल्म के फर्स्ट हाफ को दोबारा शूट करना काफी बड़ी बात थी। 35-40 दिनों के बीच दोबारा शूटिंग हुई। इसके बाद अशोक ने पूछा कि बताओ फर्स्ट हाफ क्या है। मैंने बताया तो वह हैरान थे। उन्होंने कहा कि ये है तुम्हारा फर्स्ट हाफ?

अनिल की तारीफ

इंद्र ने बताया कि सबसे बड़ा चैलेंज था कि अनिल कपूर को बदलाव के बारे में बताना क्योंकि नई स्क्रिप्ट माधुरी की तरफ ज्यादा झुक रही थी। इंद्र ने कहा, 'मैं हिम्मत के साथ अनिल कपूर के पास गया और उन्हें पूरी स्क्रिप्ट बताई। उन्होंने मुझे शांति से सुना। नरेशन के बाद उन्होंने मुझे कहा क्या मैं कुछ बोल सकता हूं? तूने मेरी बैंड बजा दी। मैंने कहा क्या मतलब, स्क्रिप्ट अच्छी नहीं है? उन्होंने कहा कि ये काफी अच्छी है, लेकिन अब लोग फिल्म का टाइटल बेटा की जगह बेटी कर देंगे। तुमने फिल्म की कहानी पूरी बदल दी। लेकिन हां तुम्हारी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट होगी।'

इंद्र ने आगे अनिल के प्रोफेशनल बिहेवियर की तारीफ करते हुए कहा, 'अनिल ने मुझे कहा था कि मेरा सिर्फ एक कंसर्न है कि फिल्म सुपरहिट हो। उन्होंने इस कॉन्फिडेंस से बोला था। अगर कोई और एक्टर होता तो वो ऐसा नहीं करता और दोबारा शूट भी नहीं करता।'

ये भी पढ़ें:शादी के बाद फिल्मों को छोड़ने पर माधुरी दीक्षित ने कही दिल की बात- लगता था कि…

अनिल-माधुरी का बॉन्ड

इंद्र ने आगे अनिल और माधुरी के बॉन्ड को लेकर कहा, अनिल और माधुरी काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों की काफी अलग कैमिस्ट्री थी। दोनों एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं। अनिल, माधुरी की काफी केयर करते थे। आज भी माधुरी का नाम सुनकर अनिल क्रेजी हो जाते हैं। पूछ कर देखलेना कभी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें