Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMadhuri Dixit Reveals Why She Quit Films After Marrying Shriram Nene Says Was Living My Dream

शादी के बाद फिल्मों को छोड़ने पर माधुरी दीक्षित ने सालों बाद कही दिल की बात- लगता था कि मैं बस...

माधुरी दीक्षित ने इसी साल अक्टूबर में श्रीराम नेने के साथ 25वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है। बता दें कि माधुरी ने जब श्रीराम से शादी की थी तब वह पॉपुलर एक्ट्रेस थीं और शादी के बाद उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

माधुरी दीक्षित इन दिनों फिल्म भूल भुलैया 3 की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। माधुरी के काम को काफी पसंद किया गया है। माधुरी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। काफी कम उम्र से माधुरी ने काम करना शुरू कर दिया था और जब वह अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने शादी कर ली थी। इतना ही नहीं शादी के बाद माधुरी ने एक्टिंग भी छोड़ दी थी। अब माधुरी ने सालों पहले लिए अपने इस फैसले पर बात की।

शादी और बच्चे होना था सपना

माधुरी ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं काफी खुश थी अपनी वजह से। मुझे पसंद था जो मैं करती थी। मैं एक्टिंग पसंद करती थी, डांस करना पसंद था और जो भी अपने प्रोफेशन में करती थी। बाकी चीजें मेरे लिए बोनस थी। मेरे लिए ऐसा नहीं था कि ओह माई गॉड मैं अब पब्लिक में नजर नहीं आऊंगी। मैं अपने करियर के पीक पर शादी कर रही हूं। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा।'

नहीं हुआ अफसोस

माधुरी ने आगे कहा, 'मुझे ऐसा लगता था कि मैं अपनी लाइफ में सही इंसान से मिली। इसी इंसान से मैं शादी करना चाहती थी। मेरे लिए ऐसा था कि मेरा घर होगा, परिवार होगा और बच्चे। मुझे बच्चे काफी पसंद थे इसलिए बच्चे होना मेरा बड़ा सपना था। जब लोग कहते थे कि ओह आप दूर थे, आपने मिस नहीं किया? तो मैं बोलती थी कि नहीं क्योंकि मैं अपना सपना जी रही थी।'

बता दें कि माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम से 1999 में शादी की थी। शादी के बाद माधुरी यूएस में ही रहने लगी थीं। दोनों फिर साल 2003 में पहली बार पैरेंट्स बने और फिर 2005 में माधुरी ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें