इम्तियाज अली बोले- बेहद विनम्र थे अमर सिंह चमकीला, उनकी जान चली गई क्योंकि…
- Amar Singh Chamkila: अमर सिंह चमकीला वल्गर गाने के लिए भले ही बदनाम थे लेकिन इम्तियाज अली का मानना है कि वह बेहद सज्जन थे। फिल्ममेकर को लगता है कि उनकी जान जाने की यह भी एक वजह थी।
पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की हत्या क्यों और किसने करवाई, यह गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। उनके चाहने और जानने वाले इस पर तरह-तरह के कयास लगाते रहते हैं। एक चर्चित थिअरी यह भी है कि चमकीला ने ऊंची जाति की लड़की से दूसरी शादी की थी इस वजह से उनकी हत्या की गई। इम्तियाज अली ने उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाई और जाति के मुद्दे को भी हाइलाइट किया है। उनका मानना है कि एक फिल्मकार के तौर पर ऐसा करना जरूरी था। इम्तियाज मानते हैं कि चमकीला बेहद सज्जन थे, वह किसी को न नहीं कह पाते थे शायद इसी वजह से उन्हें जान से हाथ धोना पड़ा।
गांव के लोगों को नहीं कर सकते अनदेखा
मिड डे से बातचीत में इम्तियाज बोले, 'हम सब जो शहर में रहते हैं वो गांव में रहने वाली जनता से नहीं जुड़े हैं, देश के बड़े हिस्से को पहचान ही नहीं रहे हैं। उन्हें किस चीज से फर्क पड़ता है, उनकी समस्याएं क्या हैं, उनके नुकसान क्या, उनके लिए क्या जरूरी है, इन सब पर बात होनी चाहिए। हम उन्हें अनदेखा कैसे कर सकते हैं? क्या हम सब खुद को ये यकीन दिलाकर मूर्ख बनाना चाहते हैं कि देश में हर कोई हमारी तरह बैठकर इंग्लिश बोल रहा है? जवाब है- नहीं।
बेहद सज्जन थे चमकीला
इम्तियाज बोले कि चमकीला हमेशा जनता के सेवक की तरह न कि स्टार की तरह। उन्होंने कहा, वह बहुत सज्जन आदमी हैं जो कि कभी नखरे नहीं दिखाता। वह बहुत वंचित बैकग्राउंड से आते हैं। उनसे जो कोई जो कह देता करने को तैयार रहते और इसी तरह उनकी जान चली गई क्योंकि वह किसो को न नहीं कह सके।
असली मुद्दों पर होनी चाहिए बात
इम्तियाज ने कहा कि फिल्ममेकर्स को कभी-कभी असली मुद्दों पर बात करने की इजाजत होनी चाहिए। मुझे खुशी है कि लोगों ने यह नोटिस किया कि चमकीला एक वंचित समाज से आते थे। वह बोले, अगर मैं उनकी जिंदगी पर फिल्म बना रहा हूं तो मुझे दिखाना होगा कि उनको सबसे बड़ा नुकसान किस चीज का हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।