Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडImtiaz Ali Opens Up On Ranbir Kapoor Deepika Padukone Tamasha Climax People Think They Had Affair Amar Singh Chamkila

तमाशा' के क्लाइमेक्स सीन पर बोले इम्तियाज अली, लोगों को लगा रणबीर-दीपिका का अफेयर चल रहा है, लेकिन…

  • इम्तियाज अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 May 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on

Imtiaz Ali on Ranbir Kapoor Deepika PadukoneFilm Tamasha Climax: बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर इम्तियाज अली हमेशा से ही लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक के करियर में जितनी भी फिल्में बनाई हैं उन सभी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इन दिनों इम्तियाज अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को लेकर खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की कहानी को जहां दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं, वहीं इसे लेकर कई विवाद भी देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच अब इम्तियाज ने अपनी कल्ट क्लासिक रोमांटिक फिल्म 'तमाशा' केक्लाइमेक्स को खुलासा किया है।

रणबीर रेंगकर आते हैं और दीपिका का माथा चूमते हैं

इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' की कहानी के साथ फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इम्तियाज अली ने हाल ही में न्यूज18 शोशा को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म 'तमाशा' के क्लाइमेक्स के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'फिल्म में रणबीर कपूर ने वेद की भूमिका निभाई थी और दीपिका तारा के किरदार में थीं। फिल्म के क्लाइमेक्स में रणबीर को घुटनों पर बैठकर रेंगकर आते हैं और वो तारा (दीपिका पादुकोण) का माथा चूमते हैं।'

'उस वक्त सभी को लग रहा था रणबीर-दीपिका का अफेयर चल रहा है'

इम्तियाज अली ने इस सीन को शूट करने को लेकर बताया, 'इस सीन को हम एक स्टूडियो में शूट कर रहे थे। इस स्टूडियो को हमने बहुत मेहतन से बनाया था। इस सीन के लिए एक फ्रेम सेट किया गया था, जिसमें एक निश्चित जगह से राणबीर को एंट्री करना था और दीपिका को दूसरी जगह से। दोनों को करीब आकर एक-दूसरे को देखना था। इस सीन को करना बेहद मुश्किल था। इस सीन को देखकर लोगों को लग रहा था कि दोनों स्टार्स का अफेयर चल रहा है। लेकिन ऐसा नहीं था, इन सबके अलावा एक कलाकार के जीवन में अपने अभिनय से प्यार करना होता है, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। ये ही बात मैंने इन दोनों स्टार्स के अंदर देखी। उन्हें एक-दूसरे के साथ एक्टिंग करने का शौक है जो उस फ्रेम में दिखा।'

 

ये भी पढ़ें:इम्तियाज अली से नाराज हुईं चमकीला की बेटी, बोलीं- बड़े पर्दे पर ऐसा कैसे कर दिया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें