Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडamar singh chamkila daughter amandeep is angry with imtiaz ali says her mother performed last rights director not shown

नाराज हुईं चमकीला की बेटी, बोली- मेरी मां ने किया था पिता का अंतिम संस्कार, इम्तियाज अली ने…

अमर सिंह

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 03:30 PM
share Share
Follow Us on

अमर सिंह चमकीला की बेटी इम्तियाज अली से नाराज हैं। पहली पत्नी गुरमेल की बेटी अमनदीप कहना है कि डायरेक्टर ने उनके परिवार से बहुत सारी जानकारी ली। इसके बाद भी उनके साइड के लोग फिल्म में नहीं दिखाए गए। अमनदीप ने बताया कि उनकी मां ने पिता का अंतिम संस्कार किया था। मूवी में उनका रोने वाला सीन तक नहीं दिखा। न ही चाचा या बुआ दिखे। इसके अलावा एंड क्रेडिट में बेटी की तस्वीर भी नहीं दिखाई गई जबकि फिल्म में अमरजोत के साइड के लोग दिखाए गए।

5 साल की थीं जब हुई पिता की हत्या

पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनी फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा रही है। इस पर उनके परिवार के लोगों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। अब यूट्यूब चैनल स्विच से बातचीत में चमकीला और गुरमेल की बेटी अमनदीप ने बताया कि जब उनके पिता की हत्या हुई, उस वक्त वह सिर्फ 5 साल की थीं। उन्होंने कहा कि इम्तियाज अली को बहुत सारी जानकारी दी गई थी, जो उन्होंने फिल्म में ली।

इम्तियाज ने ठीक नहीं दिखाया अंतिम संस्कार

अमनदीप ने नाराजगी जताई कि उनकी मां गुरमेल कौर ने पिता का अंतिम संस्कार किया था लेकिन इम्तियाज ने फिल्म में ये सब ठीक से नहीं दिखाया। उन्होंने कहा कि इम्तियाज को अंतिम संस्कार की असली तस्वीर दिखाई गई थी लेकिन उन्होंने एक सीन ऐसा नहीं दिखाया जहां उनका चमकीला की पत्नी रोती दिखे।

नाराज है चमकीला का परिवार

अमनदीप बोलीं, अमरजोत मम्मा की फैमिली सारी दिखा दी। उनकी सिस्टर भी दिखी, उनके भाई भी दिखा दिए। पापा की तरफ से थोड़ा मिस कर दिया। मेरी बुआ, चाचा कोई नहीं दिखे। हम थोड़े नाराज हैं उनसे इतने बड़े पर्दे पर ऐसा कैसे कर दिया। अमनदीप ने कहा कि इम्तियाज उन लोगों से फिल्म के लिए मिले लेकिन क्लोजिंग क्रेडिट्स में चमकीला की बेटियों की तस्वीर तक नहीं दिखाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें