'हनी सिंह को कभी नहीं लगी ड्रग्स की लत', 'फेमस' के डायरेक्टर ने बताई अंदर की बात
- हनी सिंह की जिंदगी को लेकर लोगों के जेहन में ढेरों सवाल रहते हैं। भारत में रैप को एक अलग पहचान देने वाले हनी सिंह की जिंदगी के बारे में गहराई से दिखाती है ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'फेमस'।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'फेमस' इन दिनों सुर्खियों में है। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशक मोजेज सिंह ने हनी सिंह की जिंदगी को काफी करीब से दिखाने का फैसला किया है। हनी सिंह के स्ट्रगल, उनके बायपोलर डिसऑर्डर, एक्स-वाइफ शालिनी तलवार के आरोपों, ड्रग की लत और ऐसे तमाम आरोपों के बारे में इस 90 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म में काफी करीब से दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक मोजेज ने बताया कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा और अपनी कहानी सुनाने के दौरान कब कमजोर पड़ गए और कब उन्होंने काफी हिम्मत दिखाई।
डॉक्यूमेंट्री को मिला ऐसा रिस्पॉन्स
मोजेज ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "डॉक्यूमेंट्री को मिल रहे रिस्पॉन्स से मैं बहुत खुश हूं। यह रोंगटे खड़े कर देने वाला अहसास है क्योंकि जिस तरह से यह लोगों के साथ कनेक्ट कर रही है, मुझे ऐसा लग रहा है कि हर फिल्ममेकर ऐसी फिल्म बनाना चाहता है जो ऑडियंस के साथ कनेक्ट करे, लेकिन इस बार तो वाकई बहुत क्रेजी रिस्पॉन्स मिल रहा है।" हनी सिंह के साथ उनके एडिक्शन और बाकी चीजों को लेकर बात करने के बारे में मोजेज ने कहा, "किसी बहुत पर्सनल या इन्टेंस चीज के बारे में बात करने के लिए आपको उस इंसान का भरोसा जीतना पड़ता है और उसके साथ एक रिश्ता कायम करना पड़ता है।"
धीरे-धीरे कायम होता गया भरोसा
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'फेमस' के निर्देशक ने बताया, "मुझे लगता है कि वो इस फिल्म का सफर शुरू होने की शुरुआत में ही यह बात समझ गए थे, मैं वो इंसान नहीं हूं जो बढ़ा चढ़ाकर उनकी जिंदगी के बारे में कुछ लिखता। ना ही मैं वो इंसान हूं जो उन्हें बर्बाद करना और खत्म कर देना चाहता। वह जानते थे कि मैं ईमानदारी से सारी बातें रखते हुए एक फिल्म बनाना चाहता था, वह समझ गए थे कि प्रोसेस यही होती है। आखिरकार हम एक ऐसे पॉइंट पर आ गए थे जहां मेंटल हेल्थ से केलकर बाकी सभी चीजों पर बात करने को लेकर वह बहुत कम्फर्टेबल हो गए थे।"
कभी ड्रग एडिक्ट नहीं थे हनी सिंह
मोजेज ने बताया, "ड्रग एडिक्शन को लेकर जो बातें चलीं वो पूरी तरह से एक गलतफहमी थी। वह कभी भी ड्रग एडिक्ट थे ही नहीं। असल में उनकी मेंटल हेल्थ बहुत ज्यादा खराब हो गई थी और यही इकलौती प्रॉब्लम थी। वह ड्रग एडिक्ट नहीं थे। हर किसी को लगता है कि वह ड्रग्स लेने लगे थे लेकिन नहीं, दिक्कत थी उनकी मेंटल हेल्थ। दिक्कत यह थी कि उन्हें बायपोलर हुआ था। हां वो स्मोकिंग करते थे, वीड लेते थे और बाकी सारी चीजें, लेकिन वो उन चीजों के एडिक्ट नहीं थे। हर किसी को इन चीजों को लेकर गलतफहमी है लेकिन बात ड्रग्स की थी ही नहीं। उनकी मेंटल हेल्थ की वजह से वह चीजों पर काबू नहीं रख सके, फिर वो सब हुआ जो हुआ था। ये दोनों अलग चीजें हैं।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।