Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHina Khan Boyfriend Rocky Jaiswal Share Post On Pahalgam Attack Users Get Angry

‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर…’, पहलगाम हमले पर हिना खान के बॉयफ्रेंड का पोस्ट देख लोगों को आया गुस्सा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है। कई यूजर्स रॉकी के इस पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
‘औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर…’, पहलगाम हमले पर हिना खान के बॉयफ्रेंड का पोस्ट देख लोगों को आया गुस्सा

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। 28 बेगुनाहों की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। इस घटना पर लोग अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। स्टार्स भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लगातार रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। बीते दिनों जहां टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इस घटना को लेकर पोस्ट शेयर किया था। वहीं, अब उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की एक कविता वायरल हो रही है। कई यूजर्स रॉकी के इस पोस्ट पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक कविता पोस्ट की है। रॉकी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'भाई, औरंगजेब न मेरा बाप है, न बाबर तेरा दादा है, फिर पूर्वजों को क्यों भुलाकर भाई, भाई को काटे जाता है? क्यों कातिल और लुटेरों को, तू मान कर अपना माजी? जला रहा है फूलों को, और माली को दफनाता है। एक आयत को क्यों पढ़कर भाई, तू भूला पूरा इतिहास? क्या वजह है तेरे गुस्से की, तू क्यों यह शहर जलाता है?'

क्यों दिलों में आग लगाता है?

रॉकी ने आगे लिखा, ‘माना मैं पूज रहा पत्थर को, तू भी तो चूमे काबा को, पर एक नहीं हैं हम दोनों, ये कौन तुझे सिखाता है? गांधार में बदला, सिंध में बदला, तू बदला पंजाब मेवाड़ में। तू बदल गया भाई, इंसान नहीं अब, जो पुरखों को भुलाता है! जो सांझा था वो टूट गया, जो अपना था वो छूट रहा है। तू आखिरत की आद में भाई, क्यों दिलों में आग लगाता है? ये बता क्या भारत तेरी भी मां नहीं है, क्या हिंद तेरा सगा नहीं है? जब एक लहू है दोनों का, क्यों घाव मुझे लगता है? चल क्यों न फिर तू और मैं, हों एक और जोड़ें टुकड़ों को। एक नया हिंद बनाने को, तेरा ये भाई बुलाता है!’

हिना खान

रॉकी के इस पोस्ट पर फूटा लोगों का गुस्सा

रॉकी जयसवाल का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स रॉकी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'क्यों फसाद फैला रहे हो भाई।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'हम उनके भाई नहीं हैं न कभी होंगे।' ऐसे कई और कमेंट्स इस पोस्ट पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ओपनिंग डे पर 'ग्राउंड जीरो' पास हुई या फेल, जानें क्या रहा रिजल्ट?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें