Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Star Taha Shah Badussha On His Success And Said mujhe yakeen tha ki ek din log mujhe pasand karenge

Heeramandi: रातों रात नेशनल क्रश बने ताहा शाह ने अपनी सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे सदमा लग रहा है कि एक दिन...

  • हीरामंडी में ताहा शाह ने ताजदार बलूच का किरदार निभाया है, जिसने उन्हें रातों रात फैंस की दिलों की धड़कन बना दी है। हाल ही में ताहा शाह ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 May 2024 11:01 AM
share Share
Follow Us on

Heeramandi Star Taha Shah Badussha On His Success: संजय लीला भंसाली की फेमस वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। भंसाली की इस सीरीज में एक तरफ जहां शर्मिन सहगल को उनकी एक्टिंग के लिए ट्रोल किया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ ताहा शाह बदुशा इन वक्त नेशनल क्रश बने हुए हैं। हीरामंडी में ताहा शाह ने ताजदार बलूच का किरदार निभाया है, जिसने उन्हें रातों रात फैंस की दिलों की धड़कन बना दी है। हाल ही में ताहा शाह ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया। इसी बीच अब ताहा शाह ने खुद की सक्सेस और शर्मिन के ट्रोल होने पर रिएक्ट किया है।

अपनी सक्सेस पर बोले ताहा शाह

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ताहा शाह बदुशा इस वक्त अपनी सफलता का पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले तीन हफ्तों से ये मेरे लिए काफी कठिन रहा है। मुझे सदमा लग रहा है। मुझे अंदर से यकीन था कि एक ना एक दिन लोग मुझे पसंद करेंगे, लेकिन यह एहसास नहीं था कि यह इतना अचानक हो जाएगा। अगर आपको 15 साल की कड़ी मेहनत के बाद कुछ मिलता है, तो आप बहुत आभारी महसूस करते हैं।'

लाखों में पहुंचे फॉलोअर्स

ताहा शाह ने अपने बढ़ते फॉलोअर्स को लेकर कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा कुछ आएगा, ये बहुत बड़ी चीज मेरे लिए है। मेरी किसी भी पोस्ट पर पहले मात्र 500-600 लाइक्स आते थे और पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वो अब लाखों में हो गए। मैं वही बंदा हूं पिछले इतने साल से था। यह मिस्टर भंसाली और लोगों की वजह से है, उन्होंने मुझे इस तरह पेश किया। मुझे लगता है कि ताजदार नेशनल क्रश हैं, ताहा बस एक जरूरी है। मैं आज वैसा ही हूं जैसा लोगों ने मुझे बनाया है।'

 

ये भी पढ़ें:हीरामंडी 2 को लेकर अध्ययन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भंसाली ने बोला था कि वह…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें