हीरामंडी 2 को लेकर अध्ययन सुमन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- भंसाली सर ने बोला था कि वह शो की कास्ट के साथ...
अध्ययन सुमन हाल ही में सीरीज हीरामंडी में नजर आए थे। इस सीरीज के जरिए कई सालों बाद उन्हें सक्सेस का टेस्ट चखने को मिला है।
अध्ययन सुमन हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आए। काफी साल बाद उन्हें इस सीरीज के जरिए सक्सेस मिली है। इस सीरीज की सक्सेस के बाद अब अध्ययन अपने करियर में कुछ और करना चाहते हैं। अब वह और दिलचस्प किरदार निभाकर सबको अपना टैलेंट दिखाना चाहते हैं। एक्टिंग के अलावा अध्ययन अब बतौर डायरेक्टर भी काम करने को तैयार हैं। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि भंसाली क्या हीरामंडी 2 बनाने वाले हैं तो इस पर उन्होंने जो बताया इससे फैंस खुश हो जाएंगे।
डायरेक्टर बनना चाहते अध्ययन
न्यूज 18 से बात करते हुए अध्ययन ने कहा, 'मैं जल्द ही बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाला हूं वो भी एक बायोपिक के साथ। उस फिल्म को मैं प्रोड्यूस भी करूंगा। अभी मैं यह नहीं बता सकता कि वो किसकी बायोपिक है, लेकिन वो बड़ा और एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है।'
इसके अलावा भी अध्ययन एक और प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं और जल्द ही उसे भी दर्शकों के सामने लेकर आएंगे। उन्होंने कहा, 'मैं एक लव स्टोरी डायरेक्ट कर रहा हूं जिसका नाम है ऐ अजनबी। मैंने 7 साल पहले इसे लिखा था और फिलहाल यह इसकी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर हूं। मैंने आर्थिक दिक्कतों की वजह से इसपर काम करना बंद कर दिया था। इसके अलावा तब मुझे लगा था कि सही समय नहीं है उस फिल्म के लिए। लेकिन अब वो सही समय आ गया है दर्शकों को फिल्म दिखाने का।'
पिता की फिल्मों का रीमेक
अध्ययन इसके अलावा अपने पिता शेखर सुमन की कुछ फिल्मों के राइट्स भी लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अनुभव और उत्सव का रीमेक बनाना चाहता हूं। इन फिल्मों को लेकर भी मैं काफी समय से प्लान कर रहा हूं। मैं एक कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म बनाना चाहता हूं। लोगों को तब भी वो फिल्म पसंद आई थी और अब भी आएगी।'
हीरामंडी 2
अध्ययन से फिर हीरामंडी 2 को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'भंसाली सर ने अनऑफिशयली कहा है कि वह सीजन 2 बनाएंगे क्योंकि उन्हें शो की स्टार कास्ट के साथ दोबारा काम करना है। इससे बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार नवाब पर फोकस होगा तो यह काफी एक्साइटिंग है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।