Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडHeeramandi Actor Shekhar Suman To Bury Hatchet With Kangana Ranaut And He Ready To Campaign For Her In Mandi

बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड कंगना रनौत के राजनीति में आते ही बदले शेखर सुमन के बोल? कहा- वो बुलाएंगी तो…

  • कंगना रनौत और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन एक वक्त रिश्ते में थे। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। ब्रेकअप के बाद शेखर सुमन ने एक्ट्रेस पर उनके बेटे पर काला जादू करने का आरोप भी लगाया था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 08:10 AM
share Share
Follow Us on

Heeramandi Star Shekhar Suman On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज के सभी स्टार इस वक्त शो के सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। यही नहीं, हीरामंडी के स्टार्स लगातार इंटरव्यूज देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। ऐसे में अब शेखर अपने बेटे की एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस कंगना और वो एक ही पार्टी का हिस्सा बन चुके हैं। कंगना जहां मंडी, हिमाचल प्रदेश से चुनावी मैदान में उतर रही हैं। वहीं, शेखर सुमन ने दिल्ली में की सदस्यता ली है। ऐसे में अब बतौर राजनेता बीजेपी में शामिल हुए शेखर सुमन, कंगना रनौत के साथ अपने रिश्ते सुधारने को तैयार हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। आइए जानते हैं कंगना के बारे में हीरामंडी एक्टर ने क्या कहा?

कंगना रनौत के साथ मतभेद खत्म करेंगे शेखर सुमन

दरअसल शेखर सुमन ने पार्टी में शामिल होने के दौरान न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत की। इस दौरान जब एक्टर से कंगना रनौत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इन सवालों का खुलकर जवाब दिया। शेखर से पूछा गया कि क्या आप कंगना के साथ अपने पुराने सभी गिले शिकवे भूलकर मंडी में उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगे? इस पर शेखर सुमन ने कहा, 'अगर वह बुलाएंगी तो क्यों नहीं जाएंगे। ये तो मेरा फर्ज है और हक भी।' शेखर ने आगे कहा कि अगर हम दोनों मिलकर काम करेंगे तो हमारे बीच सारे मनमुटाव खत्म हो जाएंगे। बेहतर होगा कि अतीत को पकड़कर रखने के बजाय अधिक मानवीय बनें।  

अतीत को भूल जाना चाहिए

शेखर सुमन ने आगे कहा, 'ये सारी चीजें उत्तेजना वश कुछ पलों में हो जाती हैं और फिर लोग अपना काम करने लगते हैं। बेहतर है कि अतीत को भूल जाएं और आगे बढ़ें। अब समय आ गया है कि सभी लोग जो कुछ हुआ है उसे भूल जाए और एक बड़े उद्देश्य के लिए एक साथ आए, जो देश के लिए बेहतर है।'

कभी कंगना पर लगाया था काला जादू का आरोप

बता दें कि कंगना रनौत और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन एक वक्त रिश्ते में थे। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका। अगल होने के बाद कंगना ने अध्ययन पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया तो वहीं, शेखर सुमन ने एक्ट्रेस पर उनके बेटे पर काला जादू करने का आरोप भी लगाया था।

 

ये भी पढ़ें:हीरामंडी देखने के बाद सोनाक्षी ने मनीषा से मांगी माफी? कहा- ऐसा लग रहा था कि…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें