Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़वेब सीरीजSonakshi Sinha Reveals She Apologised To Manisha Koirala After Watching Heeramandi

Heeramandi देखने के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने मनीषा कोइराला से मांगी माफी? कहा- मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने...

  • हीरामंडी में पहली बार सोनाक्षी का जो अंदाज लोगों को देखने को मिला उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोनाक्षी भी लोगों से मिले रहे बेशुमार प्यार से बेहद खुश हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 18 May 2024 05:58 AM
share Share
Follow Us on

Heeramandi: संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीरीज में एक नहीं बल्कि कई दिग्गज कलाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। शो की मेन लीड में से एक सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग की खूब तारीफ रही है। हीरामंडी में पहली बार सोनाक्षी का जो अंदाज लोगों को देखने को मिला उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सोनाक्षी भी लोगों से मिले रहे बेशुमार प्यार से बेहद खुश हैं। लगातार हीरामंडी की स्टार्स इंटरव्यूज देते नजर आा रहे हैं। ऐसे में अब सोनाक्षी ने एक बड़ा खुलासा किया। सोनाक्षी ने बताया कि हीरामंडी वेब सीरीज देखने के बाद उन्होंने मनीषा कोइराला से माफी मांगी थी। आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं।  

सोनाक्षी ने की मनीषा कोइराला की तारीफ

सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ इंटरव्यू में हीरामंडी से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा किया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि  मनीषा के साथ दोस्ती कैसे बनी, इस पर सोनाक्षी ने कहा, 'मैं उनसे प्यार करती हूं। पूरी सीरीज देखने के बाद मैंने उनसे माफी मांगी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैंने यह कैसे किया? मेरी ये मजाल कहां से आई। वो अद्भुत हैं और आपके सामने इतनी अच्छी अभिनेत्री होने की यही खूबसूरती होती है कि वे आपके प्रोत्साहित करती हैं।'

प्रेरणा हैं हमारी

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, 'हम बचपन से ही उन्हें देखते हुए बड़े हुए हैं। मैंने सोचा कि मैं उनके सामने हूं, इसलिए बेहतर होगा कि मैं कुछ अच्छा करूं। एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक बहुत अच्छा लगा। मुझे मनीषा मैम के साथ काम करने में मजा आया। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा जो आगे मेरे बहुत काम आएगा।' आपको बता दें कि हीरामंडी में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा शेखर सुमन, अध्ययन सुमन, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी जैसे कई दिग्गज कलाकार हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें