Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGuess Who Apart From shahrukh Khan Sanjay Dutt have two 1000 crore film one kgf 2 and second jawan

पहचान कौन? शाहरुख खान के अलावा इस एक्टर ने बनाई 1000 करोड़ के क्लब में जगह, दो-दो फिल्मों ने बनाया रिकॉर्ड

पहचाना कौन?: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के उस एक्टर का नाम बताइए जिसकी 1000 करोड़ रुपये के क्लब में दो फिल्मों ने एंट्री ली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Feb 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने साल 2023 में धमाकेदार कमबैक किया। उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं। ‘पठान’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 1050.3 करोड़ रुपये, ‘जवान’ ने 1148.32 करोड़ रुपये और ‘डंकी’ ने 470.6 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी साल 2023 में शाहरुख खान की दो फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। बता दें, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे सिर्फ दो ही एक्टर्स हैं जिनकी दो फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बनाई है। पहले शाहरुख खान और दूसरे….। चलिए आपको उनका नाम बताते हैं।

ये है एक्टर का नाम

दूसरे एक्टर का नाम बताने से पहले हम आपको उनकी फिल्मों के बारे में बताते हैं। शाहरुख खान की ही तरह उनकी भी दो फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बनाई है। उनकी पहली फिल्म है ‘केजीएफ 2’ और दूसरी फिल्म है ‘जवान’। ‘केजीएफ 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स पर 1215 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘जवान’ ने 1148.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहचाना? नहीं! ये कमाल दिखाने वाले एक्टर का नाम संजय दत्त है।

विलेन बन मचा रहे हैं धमाल

यश की ‘केजीएफ 2’ में जहां संजय दत्त ने विलेन की भूमिका निभाई थी। वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ में कैमियो किया था। संजय दत्त और शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण की भी दो फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये के क्लब में अपनी जगह बनाई है। पहली ‘जवान’ और दूसरी ‘पठान’। इन दोनों फिल्मों में दीपिका ने अहम भूमिका निभाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें