Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडGovinda Wife Sunita Ahuja On Actor Bullet Injury I Would Have Shot Him In Chest Not Leg

गोविंदा को गोली लगने पर पत्नी सुनीता बोलीं- मुझे मारना होता तो सीधा छाती पर मारती, पैर पर नहीं

गोविंदा की पत्नी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब सुनीता ने गोविंदा के गोली लगने पर बात की और कुछ ऐसा कहा कि सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 03:19 PM
share Share
Follow Us on

गोविंदा पिछले साल काफी चर्चा में आ गए थे जब उन्होंने खुद को गलती से गोली मार दी थी। वह गन क्लीन कर रहे थे और उस दौरान उन्होंने अपने पैर पर गोली चला दी थी। उन्हें फिर तुरंत अस्पताल ले जाया गया और कुछ दिन के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। गोविंदा की पत्नी सुनीता अहुजा उस वक्त तो एक्टर को लेकर अपडेट देती रहती थीं। लेकिन अब उन्होंने खुलकर इस बारे में बात की है।

गोली मारती तो सीने पर मारती

हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने मस्ती मजाक में कहा, 'गोविंदा ने आधी बात बोली थी। मैंने शिल्पा को बोला था अगर गोली मारती तो सीने पर मारती पैर पर नहीं। काम करो तो पूरा करो नहीं तो मत करो।'

कहां थी उस वक्त सुनीता

सुनीता ने आगे कहा, 'मैं मुंबई में नहीं थी और यश बैंकॉक में था। मैंने उसे नहीं बताया था क्योंकि मैं खाटू श्याम मंदिर गई थी पूजा के लिए। जिस दिन गोविंदा को गोली लगी मैं उस सुबह मेडिटेटिंग कर रही थी। वह भी दुर्गा पूजा के लिए कोलकाता जाने वाले थे। मेरे ड्राइवर ने मुझे अचानक कॉल किया। मैं मेडिटेटिंग के दौरान कॉल नहीं उठाती, लेकिन जब उसने 2 बार कॉल किया तो मैंने सोचा गोविंदा ने ही उसे बोला होगा कॉल करने के लिए।'

गोविंदा से पूछा था ये सवाल

सुनीता ने आगे कहा, 'मेरा पहला सवाल था इसको मारा किसने है। उसने कहा नहीं एक्सीडेंट है। मैं जब मिली भी गोविंदा से तो मैंने फिर उससे भी यही पूछा कि तूने खुद ही मारा है क्या? लगा भी तो यहां पर, जहां पर लगना चाहिए था वहां नहीं लगा।'

ये भी पढ़ें:गोविंदा से अलग रहती हैं सुनीता आहूजा, पति के रोमांटिक नेचर पर कही ये बात

गोविंदा ने फिर कहा कि खुश तो बहुत होगी तुम। मैंने कहा खुश तो तब होती जब सीने में लगता। वैसे जब गोविंदा को गोली लगी तब मेरे सर्वेंट, ड्राइनर और उनके बॉडीगार्ड भी वहीं थे घर पर। टीना सो रही थी फ्लैट में और गोविंदा बंगले में थे। मैंने टीना को कॉल किया और वह तुरंत अस्पताल के लिए निकली। मैं लगातार कॉल पर अपडेट्स ले रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें