तलाक की खबरों के बीच गोविंदा पर टूटा दुखों का पहाड़, सेक्रेटरी की मौत से बुरी तरह टूटे एक्टर
- इसी बीच अब गोविंदा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। गोविंदा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज यानी 6 मार्च को गोविंदा के सेक्रेटरी का निधन हो गया है।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। बीते दिनों गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया। इसी बीच अब गोविंदा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। गोविंदा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आज यानी 6 मार्च को गोविंदा के सेक्रेटरी का निधन हो गया है। सेक्रेटरी शशि सिन्हा उनके बेहद करीबी दोस्त रहे हैं। उनके निधन की खबर से गोविंदा को काफी बड़ा सदमा लगा है।
गोविंदा के बेहद करीब थे शशि
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शशि सिन्हाका निधन 6 मार्च को शाम 4 बजे हुआ है। शशि सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के लिए काम कर रहे थे। वो गोविंदा के सेक्रेटरी के तौर पर काम करते थे। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। शशि हर सुख-दुख में गोविंदा के साथ मजबूत से खड़े नजर आते थे। फिर चाहे जब एक्टर के पैर में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी थी या फिर हाल ही में सुनीता संग उनके तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा। हर मुसीबत में शशि सिन्हा ने उनका बचाव किया था।
सदमे में हैं गोविंदा
गोविंदा का एक वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस वीडियो में गोविंदा, शशि सिन्हा के निधन से बुरी तरह टूट नजर आ रहे हैं। यही नहीं शशि के निधन पर शोक जताते हुए अभिनेता की आंखों में आंसू आ गए। ईटाइम्स के अनुसार, शशि गोविंदा के बचपन के दोस्त थे। शुरू से ही उनके बीच बहुत करीबी रिश्ता था और कई सालों तक उन्होंने गोविंदा के लिए काम भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।